Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र में हमेशा शोषण व दबंगई का पर्याय रहा यह परिवार,अब उपाध्यक्ष की कुर्सी का देख रहा ख्वाब...!

 




जमीन कब्ज़ा,महिला की पिटाई,स्कूल की भूमि में कब्जा, घर मे घुस के पिटाई... फिर भी उपाध्यक्ष की दौड़ में 



शहडोल: नगरी निकाय चुनाव बकहो में कल  मतदान होना है, लगभग 4 हफ्ते से ओपियम निवासी स्थानीय दबंग द्वारा जनता को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है वाजिद हुई है भाई पार्षद के रास्ते ही उपाध्यक्ष का सफर तय हो सकता है इसके लिए कथित दबंग खादी ओढ़े माफिया जो जब सत्ता में नहीं था तब उसने स्वीपर्स के मजदूरी पर डाका डाल दिया था, और अब उसे सत्ता सुख भोगना है, और सत्ता में आ गए तो क्या होगा ये तो आप सभी समझदार हैं समझ ही सकते हैं। खैर बीजेपी का चोला ओढ़े माफिया के भेस में छुपा कथित प्रत्याशी अपने साथ चार मुस्टंडे बाउंसर लगाकर गली-गली घूम रहा है.... इस पूरे घटनाक्रम को देखकर यह तो स्पष्ट है कि अगर गलती से दादा भाई जीत गए तो इनसे मिलने के लिए बाउंसर, हथियार बंद गार्ड से होकर गुजरना पड़ेगा। 


आम जनता का किया हमेशा शोषण 

बताया जाता है कि कथित प्रत्याशी की काली कमाई का मुख्य जरिया जनता का शोषण है,जब इन्होंने गरीब स्वीपर्स के हक को डकार लिया, स्कूल की भूमि पर कब्जा कर लिया,शहडोल में घर के घुस के की गई गुंडा गर्दी जनता भूली नही है। तो छोटे बच्चे इनके डामर के धुंए से गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहें और हद तो यह है कि उसके बाद भी जनता के सुख दुख से दूर दूर तक कोई संबंध न रखने वाले कथित बाउंसर हथियार बंद स्थानीय गुंडा सपना देख रहा उपाध्यक्ष का।


5-5 हजार में बिक रहे वोट

सूत्रों की माने तो कथित प्रत्याशी जो पड़ोसी राज्य से ओपीएम आये और हमेशा मारपीट,लड़ाई-झगड़े, लूट-पाट, हथियार की तस्करी सहित हर मामले में सुर्खियों में रहने वाले कथित प्रत्याशी परिवार यूपी से बुलाये गए बाउंसर के माध्यम से उन घरों में 5-5 हजार रुपये, कपड़े, ब्लेण्डरप्राइड सहित अन्य सामग्री भिजवा रहा है लेकिन इसका प्रतिकूल असर यह पड़ रहा है कि जिन घरों में नजराना नही पहुँच रहा वंहा नारजगी बढ़ती जा रही है।

Post a Comment

0 Comments