शहडोल: नगर परिषद ब्यौहारी के मतदान के पूर्व देर रात्रि चौराहे व गली गली वार्डो में दिख रहा है लोगों का मजमा सूत्रों की माने तो सभी प्रत्याशी अपने अपने एजेन्ट तैयार कर गली मोहल्ले में नवयुवकों से मतदाताओं को लुभाने बांट रहे है शराब व पैसा ब्यौहारी थाना प्रभारी सहित सेक्टर पुलिस है बनी है अनजान, देर रात्रि कहीं भी नहीं दिख रहा है पुलिस का बल
पुलिस सुस्त प्रत्याशी चुस्त
आश्चर्य की बात तो यह है कि कॉलोनियों में ही नहीं अपितु नगर के मुख्य मार्ग बाजार क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर भी मेले सा माहौल है, जगह-जगह जमघट लग रही, बड़ी और छोटी गाड़ियों में शराब वितरण किया जा रहा, लेकिन पुलिस के कान में जूं नहीं रेंग रही, खैर फिलहाल हमारी टीम मौके पर मौजूद है आगे की अपडेट जारी रहेंगे
0 Comments