Ticker

6/recent/ticker-posts

शुक्र है चूक गया मास्टर जी निशाना,बच गई 7वीं में पढ़ने वाले छात्र की एक आंख....पहुंचा थाना!!

चंदन वर्मा की कलम से 

शहडोल: धरती में शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन जब शिक्षक हैवानियत पर आ जाए तब उसकी बानगी ब्यौहारी के मऊ क्षेत्र में देखने को मिली जहां मऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सत्यम पांडे ने जरा सी नाराजगी में सातवीं कक्षा में पढ़ रहे प्रकाश राठौर के आंख पर डंडे से वार कर दिया,वह तो अच्छा था कि सत्यम पांडे शिक्षक महोदय का निशाना अच्छा नहीं था वरना प्रकाश राठोर अपनी आंख गवा बैठता, हालांकि समाचार लिखे जाने तक ब्यौहारी  सिविल अस्पताल में घायल छात्र प्रकाश राठोर की मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा था जिसके बाद निश्चित तौर पर ब्योहारी पुलिस निश्चित ही छात्र के साथ ज्यादा थी वह उसे घायल करने वाले आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज करेगी। आपको बता दें कि मामला ब्योहारी जनपद पंचायत अंतर्गत मऊ पूर्व माध्यमिक शासकीय विद्यालय का है जहां संस्कृत के शिक्षक सत्यम पांडे द्वारा ऐसी बर्बरता सातवीं क्लास में पढ़ रहे एक छात्र के साथ दिखाई गई है। घायल छात्र ने थानाप्रभारी को बताया की टाट बिछाते वक्त शिक्षक ने लेट होने पर पहले थप्पड़ मारा और कहा चप्पल उतार के आओ,छात्र ने जब देरी की तो उसको लट्ठ से प्रहार किया स्वयं को बचाने जब बच्चा झुका तो उसकी आंख बच गई, जिसके बाद उसे कमरे में बंद करना बताया गया। परिजनों को सूचना मिली तो लहू -लुहान  बच्चे को लेकर परिजन थाना पहुंचे, जहां थाना प्रभारी ब्यौहारी  समीर वारसी के नेतृत्व में कार्यवाही जारी है।

Post a Comment

0 Comments