Ticker

6/recent/ticker-posts

कानाफूसी: पुरानी यारी, कुर्सी से गद्दारी,50 में सौदा पक्का

 

कानाफूसी: पुरानी यारी, कुर्सी से गद्दारी,50 में सौदा पक्का




शहडोल(कोबरा)  : सैकड़ों लोगों की फरियाद साहब को नहीं आई याद याद आई तो सिर्फ पुरानी यारी, एक ही कार में उमरिया तक की सवारी...!! और पुराना जमीन विवाद भूल, नई फाइल में जमाने धूल,साहब ने नोटिस के बाद 50 का भोग सहर्ष स्वीकार किया । और इस प्रकार से सरकारी माफिया के खिलाफ मैडम के जांच के आदेश को भी साहब ने कैश कर लिया। और अब साहब स्वयं मंच सजाएंगे, आरोपी बुलाएंगे, पक्ष विपक्ष सुने जाएंगे, लेकिन फैसला पुराने यार के पक्ष में होगा यह तय है,हालाकि जांच खाकी के पास भी है,उन्होंने भी साहब से साक्ष्य मांगे हैं लेकिन 50के बाद कोई नया जुगाड जमा कर साहब सायद पुराने यार को खाकी के कहर से भी बचा ले..!! खैर फिकर किस बात की मामला बढ़ा तो ' डोला' से आका का  झोला आएगा और खेल फिर खत्म हो जाएगा...!! लेकिन बड़े बुजुर्गों की माने तो साहब को जुगाड़ जमाने से अच्छा कुर्सी बचाने में ध्यान देना चाहिए। सरकारी माफिया को बचाने तो डोला वाले है साहब के लिए..!! और अंततः मैडम के आदेश को बताकर धता समाप्त होने को है सरकारी माफिया की कथा...!!  खैर कहासुनी माफी अभी के लिए इतना काफी  ' रात बांकी बात बांकी'  मिलेंगे जल्द...!!


Post a Comment

0 Comments