Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलमाफिया (01): सफेदपोश कोलमाफियाओं ने अनूपपुर में शुरू किया अवैध कोल खनन का कारोबार, थाना प्रभारी कोतवाली की कार्यशैली पर उठे सवाल

 

खाली गाड़ी को तस्दीक करने लाया गया था थाने, फिर दिया छोड़ गाड़ी किसकी थी प्रभारी को नहीं पता


स्थानीय पुलिस लगा रही अनूपपुर पुलिस की कार्यशैली पर बट्टा, देवहरा ,चचाई सहित रामपुर में संचालित अवैध कॉल कारोबार


नवागत कप्तान के स्पष्ट आदेश की किसी प्रकार का अवैध कारोबार जिले में बर्दास्त नहीं के बावजूद स्थानीय पुलिस जिले में अवैध कारोबार को संरक्षण देती प्रतीत हो रही है अनूपपुर जिला मुख्याल से लगे चचाई, देवहरा, कोतवाली अंतर्गत रामपुर खाड़ा से लगे क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायत लम्बे अर्से से प्राप्त हो रही है ताजा तरीन मामला जो इन दिनांे जन चर्चा का केन्द्र बना हुआ है कि कोतवाली पुलिस ने रामपुर खाडा में कोयला खनन परिवहन करते जेसीबी और ट्रेलर जप्त कर थाने लाये और फिर आठ लाख लेकर छोड दिये। अब इन चर्चाओं में सत्यता तो साहब ही जाने लेकिन रविवार की दोपहर खाली गाडी की तस्दीक करने के मामले में साहब खुद फसते नजर आ रहे है।

शहडोल/अनूपपुरः शहडोल अनूपपुर जिले की सीमा पर इन दिनों अवैध कोल कारोबार फिर से गुलजार हो चला है। जिस पर बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस देश भक्ती और जनसेवा की कसमो को मिट्टी पलीद करने पर उतारू है देवहरा चौकी अंतर्गत शहडोल के बुढ़ार, अमलाई, धिरौल पटना सहित अन्य माफियाओं द्वारा सक्रिय होकर कोयला चोरी व अवैध खनन कराकर छोटे पिकअप वाहनो में इटभट्टो में सप्लाई तो बडे़ वाहनों से कटनी इलाहाबाद भेजने की खबर है। तो दूसरी ओर खबर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर खाड़ा में भी बडे पैमाने पर कोलखनन और परिवहन की है।
 
क्या हुआ शनिवार की रात
शनिवार की रात हमारी टीम को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की शहडोल के नामचीन माफिया रामपुर के खाडा से ट्रेलर में अवैधरूप से उत्खनित कोयले को जेसीबी लगाकर टेªलर में लोड कर रहे थे जिस पर कोतवाली पुलिस ने आधे में ही दबिस देकर सिंघम स्टाईल में कार्यवाही करते हुये दोनों वाहनों को कोतवाली ले आई जिसके बाद चर्चा शुरू हुई मैनेजमेन्ट और लेनदेन की अब आधीरात को हमारे टीम ने कप्तान की नींद खराब करना मुनासिफ नहीं समझा तो फोन में थानाप्रभारी अमर वर्मा कोतवाली से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया। लेकिन साहब ने फोन उठाना वाजिफ नहीं समझा जानकारी के अनुसार अनूपपुर के भी कई पत्रकार साथीयों द्वारा साहब से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन साहब का फोन नहीं उठा।

रविवार को गाडी बताई खाली
इस संबंध में जानकारी के लिये हम और हमारी अनूपपुर की टीम शनिवार को दिनभर थानाप्रभारी से सम्पर्क साधने का प्रयास करती रही लेकिन थाना प्रभारी का फोन नहीं उठा, शनिवार की शाम जब मामले की जानकारी लेने हमारे टीम ने एसडीओपी अनूपपुर से सम्पर्क साधा तो उन्होंने मामला सुनने के बाद थाना प्रभारी के अस्वस्थ्य होने की बात एवं स्वयं को आउटऑफ स्टेशन होना बताया। रविवार को जब हमारे टीम की बात थानाप्रभारी से हुई तो थानाप्रभारी ने शनिवार की रात खाली गाड़ियों को तस्दीक हेतु थाने लाने की बात तो स्वीकार की लेकिन तस्दीक में गाडियां किसकी थी यह पता लगाये बिना गाडी छोड़ देने की बात स्वीकारी। अब सवाल यह उठता है कि खाली गाड़ी में आखीर थानाप्रभारी कौन सी तस्दीक करना चाहते थे जिसको लेकर वे गाड़ियों को कोतवाली लाये थे।

सवालों के घेरे में प्रभारी
रविवार की दोपहर थानाप्रभारी कोतवाली द्वारा दूरभाष में हमारी टीम को दिये गये बयान प्रभारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते प्रतीत हो रहे है। प्रभारी के बयान के अनुसार वे खाली गाडियों को थाने में तस्दीक करने लाये थे लेकिन गाडियां किनकी थी कहां लगी थी साहब को नहीं पता। अब यदि साहब के बयान को सच मान लिया जाये तो जब साहब तस्दीक कर रहे थे उस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों के फोन उठाकर सच बताना क्यों मुनासिफ नहीं समझा और जब आधीरात से ही शोसल मीडिया में कोयले के वाहनों पर कार्यवाही का समाचार शोशल मीडिया में आया तो भी दिनभर साहब मीडिया के सवालों से बचते हुये क्यों नजर आ रहे थे अगर वे खाली वाहन तस्दीक करने लाये थे तो यह बात मीडिया को बताने में क्या दिक्कत थी।

क्या था पूरा माजरा
सूत्रों की माने तो शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात मुखबीर की सूचना के आधार पर थानाप्रभारी कोतवाली द्वारा टीम लेकर खाडा में जहां शहडोल, बुढार के कोल माफियाओं द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था वहां दबिस दी गई मौके पर जेसीबी से टेªलर हाईवा में कोयला लोड करना पाया गया जिसके बाद मौके से कुछ माफिया तो भाग निकले कुछ गुर्गो और गाडियों को लेकर साहब कोतवाली पहुंचे और कथित माफियाओं के खिलाफ मामला कायम करने की तैयारी शुरू हुई इस बीच दोनों वाहन कोतवाली के सामने सडक पर ही खडे थे लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ की साहब ने दोनों गाडियां छोड दी और चर्चा शुरू हुई अवैध खनन पर कार्यवाही के नाम पर लेन-देन की। सवाल अब भी यही है कि साहब खाली गाडियों से क्या तस्दीक करना चाहते थे और अगर साहब को कुछ पूछना था तो मौके पर क्यों पूछ नहीं लिये और साहब को यह क्यों नही पता की गाडियां किसकी थी।

इनका कहना है
मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है इस संबंध के तथ्यों आधार पर मैं जॉच कराता हूँ। आपके बताये अनुसार सीसीटीवी एवं अन्य तथ्यों की जॉच की जायेगी।
अभिषेक राजन
एएसपी, अनूपपुर

......................
शेष अगले अंक में कोलमाफिया (02)





Post a Comment

0 Comments