Ticker

6/recent/ticker-posts

बुलंद हौसले: समाचार पर कबाड़ माफिया की प्रतिक्रिया,कबाड़ के साथ सेल्फी खींच पत्रकार को भेजी

 



शहडोल: प्रदेश में माफिया मुक्त अभियान चल रहा है, भरे मंच से शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि माफियाओं मध्यप्रदेश छोड़ दो वरना जमीन के नीचे गाड़ दूंगा... लेकिन इसके विपरीत दर्जनों मामलों में आरोपी कबाड़ माफिया कबाड़ सिंडिकेट और कारोबार के खिलाफ समाचार छापने में प्रतिक्रिया स्वरूप पत्रकार को व्हाट्सएप में कबाड़ के साथ सेल्फी भेजता है... मानो कथित माफिया कहना चाहता है कि कबाड़ के साथ सेल्फी खींचा कर भेज रहा हूं, छाप दो अखबार में दिखा दो अधिकारियों को मैंने सबको खरीद रखा है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता..!! गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व जब कबाड़ का कारोबार शहडोल में प्रारंभ हुआ था तो कबाड़ कारोबार का समाचार प्रकाशित करने वाले पत्रकार के खिलाफ झूठे मामले में फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा था जिसकी शिकायत शहडोल पुलिस अधीक्षक से लेकर भोपाल और प्रेस काउंसिल तक की गई थी। और एक बार फिर जब गुलजार कबाड़ कारोबार पर  समाचार प्रकाशित किया जा रहा है तो कथित माफियाओं के बुलंद हौसले साफ तौर पर देखे जा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या शिवराज का माफिया मुक्त अभियान ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया गया है और इस माफिया मुक्त अभियान का ठंडे बस्ते के हवाले किया जाने का आगामी चुनाव में क्या प्रभाव पड़ेगा, गौरतलब है कि हाल ही में कबाड़ कारोबारी एक माफिया को जिला बदर किया गया है। सवाल यह भी है कि शेष कारोबारियों पर जिला बदर की कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है, तो इस बीच जबलपुर से भोपाल तक का मैनेजमेंट की एक चर्चा भी है जिसका खुलासा हम जल्द करेंगे। अवैध कबाड़ कारोबार, समाज में व्याप्त बुराइयों को लेकर समाचारों के माध्यम से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका में कायम रहते हुए मुहिम जारी रहेगी देखना यह होगा की प्रशासन माफिया पर लगाम कसता है या कलमकारों की कलम तोड़ने  की कोशिश फिर की जायेगी। तो वही इस मामले में बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस द्वारा ज्ञापन व घेराव के माध्यम से माफियामुक्त अभियान का चेहरा आमजन तक पहुंचाया जाएगा।




Comming soon 🔜

मोनोपली(03): लेखाजोखा, कैसे बढ़ा मनोबल, भोपाल सेटिंग के नाम पर माननीय की किरकिरी कर रहे माफिया..!!

Post a Comment

0 Comments