गजेन्द्र परिहार
शहडोलः पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अबैध नशे के तस्करों, व्यपारियों के विरूद्व शहडोल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत कल्याणपुर से दो आरोपियों के कब्जे से स्मैक जप्त की है। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। कि शुक्रवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि कल्याणपुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पीछे एक महिला अपने घर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की पुडिया वनाकर वेचती है। जिस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा दबिश देने एवं कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम रवाना की गई। उक्त पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा वताये स्थान पर सुमन कुशवाहा के मकान में दबिश दी। पुलिस को दबिश में आरोपी 01. सुमन कुशवाहा पिता स्व0 शोभनाथ कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 04 पैकिट स्मैक की पुडिया एवं 02. राहुल सौंधिया पिता जगदीश सौंधिया उम्र 22 वर्ष निवासी पाण्डवनगर के कब्जे से 02 पैकिट स्मैक की पुडिया वरामद की गई। उक्त मादक पदार्थ का कुल वजन 400 मिली ग्राम है। जिसकी कुल कीमत 10,000 रूपये है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments