शहडोलः जिले के थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि कुनुक नदी से एक ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से रेत लोड कर कमता की ओर आने वाला हैं। सूचना पर जैतपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कॉलेज तिराहा के पास नाकाबंदी किया गया। कुछ समय पश्चात एक बिना नम्बर का टैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिसे रोकवाकर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राकेश कुमार बैगा पिता स्व0 भगवानदीन बैगा उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कमता का होना बताया। चालक से रेत संबंधी दस्तावेज मांगने पर उसने कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर उक्त टैªैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक बेसाहूलाल यादव निवासी ग्राम कमता के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार जिले के थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि ग्राम पैहलवा में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत का अबैध रूप से लोड कर बिक्री करने हेतु जा रहा है। सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर देखा तो उक्त ट्रैक्टर के ट्रॉली में रेत लोड पाया गया। ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देखकर भाग गया। जिस पर उक्त टैªैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


0 Comments