Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने अवैध खनिज का परिवहन करते 02 वाहनों को किया जप्त


गजेन्द्र परिहार

शहडोलः जिले के थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत बुधवार को रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली की हाईवा में अबैध गिट्टी लोड कर बैरिहा तरफ से बुढार तरफ आ रहा है सूचना पर बुढार पुलिस द्वारा जैतपुर तिराहा में जाकर कुछ समय इन्तजार करने के वाद देखा कि एक हाईवा क्रमांक एमपी 18 जीए 3731 आ रहा है। जिसे रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर जगदीश पाव पिता लालमन पाव निवासी खरला चौकी केशवाही का होना वताया जिससे वाहन एवं गिट्टी परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर कोई बैध दस्तावेज न होना वताया। जिससे आरोपी चालक जगदीश पाव एवं वाहन मालिक मनीष सिंह के विरूद्व भादवि, खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार जिले के थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत गुरूवार को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली की रसमोहनी तरफ रेत का अबैध उतखन्न कर परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना पर जैतपुर पुलिस द्वारा कायवाही करते हुए उक्त स्थान पर जाकर देखा तो टेªक्टर चालक पुलिस को आते देख वाहन को छोडकर भाग गया। जैतपुर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मय रेत लोड जप्त कर अज्ञात आरोपी चालक के विरूद्व भादवि एवं खनिज अधि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


Post a Comment

0 Comments