Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध नशीली कोरेक्स कप सिरप के साथ 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार






शहडोलः कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल के सतत् पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थांे के कारोबारियों पर शहडोल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। मंगलवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाबा होटल के पास जयसिंहनगर में कुछ आरोपी मोटर सायकल से ऑनरेक्स कप सिरप नशीली दवा को बेचने कि फिराक में है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा जयसिंहनगर पुलिस को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जिस पर तीन आरोपी 01. रवि सोनी पिता रोहणी सोनी, 02. प्रकाश मिश्रा पिता उमाकांत मिश्रा दोनो निवासी जयसिंहनगर, 03. धीरेन्द्र प्रताप सिंह पिता जगदीश सिंह परिहार निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल का होना वताये। उनके पास मो0सा0 पर रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें 46 नग नशीली दवा ऑनरेक्स कप सिरप होना पाया गया।  आरोपियो के द्वारा उक्त अवैध नशीली कप सिरप के संबंध मे वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त 46 नग नशीली दवा ऑनरेक्स कप सिरप को जप्त कर उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नशीली दवा ऑनरेक्स कप सिरप को दीपक गुप्ता पिता बारेलाल गुप्ता निवासी जयसिंहनगर के कहने पर बेचने जा रहे थे। जिससे उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

Post a Comment

0 Comments