गजेन्द्र परिहार
शहडोलः जिले के थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत सोमवार को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने तिखवा में दबिश देकर आरोपी रामकुमार पिता मुन्नेलाल साहू निवासी तिखवा के कब्जे से 03 नग बियर एवं 23 पाव देशी शराब कीमत करीब 3100 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत सोमवार को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने सीधी में दबिश देकर आरोपी मंगल सिंह पिता आसनारायण सिंह निवासी बिहार के कब्जे से 03 17 पाव अंग्रेजी शराब कीमत करीब 1020 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिले के थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत सोमवार को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने उमरिया थाना गोहपारू में दबिश देकर आरोपी नंदलाल अहिरवार पिता खेलनदास अहिरवार निवासी उमरिया थाना गोहपारू के कब्जे से 03 नग बियर एवं 23 पाव गोवा शराब कीमत करीब 1000 रूपये एवं आरोपी मोतीलाल अहिरवार पिता टिल्लू अहिरवार निवासी उमरिया थाना गोहपारू के कब्जे से 03 नग बियर एवं 23 पाव गोवा शराब कीमत करीब 1000 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


0 Comments