Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने दबिश देकर 07 स्थानों से अवैध शराब की जप्त



गजेन्द्र परिहार

शहडोलः जिले के थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत गुरूवार को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि वितयसोता में कुछ व्यक्ति अबैध शराब बेच रहे है। सूचना पर पपौंध पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक दुकान पर जाकर देखा तो एक महिला मिली जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पालन वर्मन की पत्नी निवासी विजयसोता का होना वताई दुकान की तलाशी लेने पर उक्त दुकान में एक पेटी में 10 नग किंग फिसर बीयर एवं एक बोरी में 11 पाव देशी शराब कुल कीमती 3,450 रूपये पाया गया। पुलिस द्वारा उक्त अबैध शराब को जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार विजयसोता में ही सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर में अबैध शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर उक्त व्यक्ति के घर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार वर्मन पिता रामलाल वर्मन निवासी विजयसोता का होना वताया घर की तलाशी लेने पर उक्त घर में एक पेटी में 06 नग किंग फिसर बीयर, 08 पाव गोवा कम्पनी की शराब एवं 08 पाव देशी शराब कुल कीमती 5,360 रूपये पाया गया। पुलिस द्वारा उक्त अबैध शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत बुधवार को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम कीट में दबिश देकर आरोपी सूरज लाल पिता जेठलाल बैगा निवासी कीट थाना सीधी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत करीब 600 रूपये एवं आरोपी दादूराम पिता परसू अगरिया निवासी कीट थाना सीधी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत करीब 600 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिले के थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत गुरूवार को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने बुढार में दबिश देकर आरोपिया छोटू केवट की पत्नी निवासी अम्बेडकर नगर के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत करीब 600 रूपये, अंबेडकर नगर में दबिश देकर आरोपिया शिवराज कहार की पत्नी निवासी अंबेडकर नगर के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत करीब 700 रूपये एवं आरोपिया बच्चा सोनकर की पत्नी निवासी अंबेडकर नगर के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत करीब 600 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 
 


Post a Comment

0 Comments