Ticker

6/recent/ticker-posts

आरोपी कर रहा था गांजा की खेती, पुलिस ने 16 पौधे बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 


शहडोलः पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के सतत् पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थांे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना गोहपारू और कोतवाली की संयुक्त टीम ने गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरिहट में आरोपी के घर में उसकी बाड़ी में लगे गांजे के हरे पौधे जप्त कर एनडीपीएस एकट के तहत कार्यवाही की है। मंगलवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करन सिंह पिता अशोक सिंह निवासी सरिहट का अपने घर के पीछे बाड़ी मे मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगाकर खेती कर रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा कोतवाली शहडोल एवं थाना गोहपारु पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जिस पर करन सिंह के घर के पीछे बाड़ी मे 16 पेड़ मादक पदार्थ गांजा के लगा होना पाया गया। आरोपी के द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ की खेती करने के संबंध मे वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त गांजे के 16 पौधे वजनी 8 किग्रा 125 ग्राम कुल कीमती लगभग 40 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी करन सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सरिहट के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

Post a Comment

0 Comments