Ticker

6/recent/ticker-posts

तरुण ने बढ़ाया शहडोल का मान, स्कूलिंग के साथ नीट में अर्जित किए 579 अंक



शहडोल: कहते हैं कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उसे आपसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला शहडोल के महर्षि विद्या मंदिर मैं कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्र तरुण तिवारी की मेहनत के परिणाम स्वरूप नीट एग्जाम के घोषित परिणामों में। आपको बता दें कि गोहपारू निवासी कृष्ण कुमार तिवारी व पत्नी श्रीमती धर्मा तिवारी के पुत्र तरुण तिवारी ने अपने मां-बाप का ही नहीं बल्कि जिले का मान बढ़ाया है। आपको बता दें कि तरुण जो की जेल बिल्डिंग के समीप किराए का कमरा लेकर कक्षा बारहवीं के साथ-साथ साइंस अकैडमी की कोचिंग एवं सेल्फ स्टडी  से ना सिर्फ 12वीं कक्षा में लगभग 94% अंक अर्जित कर परिवार का मान बढ़ाया अपितु जिले का मान ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम नीट में 579 अंक अर्जित कर बढ़ाया है। इस अवसर पर साइंस एकेडमी संचालक सहित तरुण के पिता कृष्ण कुमार तिवारी के अन्य शुभचिंतकों ने परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments