गजेन्द्र परिहार
शहडोल: पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अबैध नशे के तस्करों, व्यपारियों के विरूद्व शहडोल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है। शनिवार को थाना गोहपारु पुलिस को कस्बा देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र मे कई स्थानों पर अवैध शराब बिक्री किये जा रहे है जो गोहपारु पुलिस द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र गोहपारु मे अलग अलग कई ग्रामो मे दबिश दी जाकर भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त की गई है। ग्राम गोड़ारु मे आरोपिया हनुमंती साहू पति रमजीत साहू निवासी गोड़ारु के घर के पीछे बाड़ी से एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर हण्टर स्ट्रांग प्रीमियर वियर 05 सीसी 650 एमएल की एवं पावर 10000 प्रीमियर स्ट्रांग वियर 05 सीसी 650 एमएल की कुल कीमती 1500 रुपये का जप्त किया गया। ग्राम भर्री मे आरोपी संजय सिंह पिता अमर सिंह निवासी भर्री के बाड़ी व कब्जे से एक झोला के अंदर 18 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1080 रुपये का जप्त किया गया। ग्राम भर्री मे आरोपी निर्भय सिंह पिता अमर सिंह निवासी भर्री के बाड़ी व कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर तीन किंग फिशर वियर 650 एमएल की एवं जीनियश डीलक्स विस्की 10 पाव की 1000 रुपये की जप्त किया गया। ग्राम चुहिरी आरोपी नीलेश जायसवाल पिता लालमन जायसवाल निवासी चुहिरी के बाड़ी व कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले मे 20 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 1200 रुपये की जप्त किया गया है । गोहपारु पुलिस द्वारा चार स्थानों पर दबिश दिया जाकर भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है थाना गोहपारु मे उक्त चारो आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पृथक पृथक पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है । आरोपीगणो को न्यायालय उपस्थित होने हेतु नोटिस दी जाकर पाबंद किया गया है। उक्त कार्यवाही मे उनि सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू, सउनि बिपिन बागरी ,प्र0आर0 राजवेन्द्र सिंह, राकेश शुक्ला, अमृतलाल परस्ते, भुनेश्वर सिंह की अहम भूमिका रही।


0 Comments