SECL के ठेका कर्मचारी को बंधक बनाकर की मारपीट
ATM का पासवर्ड पूछने के नाम पर कि बेदर्दी से मारपीट
शहडोल। जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वेब दिनदहाड़े लूट और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं यूं लगता है जैसे पुलिस प्रशासन का कोई खौफ उनके मन में रहे ही नहीं गया है। अभी अभी घटी एक घटना में शहडोल जिले मे बदमाशों ने दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। उक्त मामला जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि का है। जहां चार मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने SECLके ठेका कर्मचारी के कनपटी में देशी कट्टा अड़ाकर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपए की लूट कर उसके एटीएम से 10 हजार रुपये भी निकाल लिए। उक्त बदमाश कर्मचारी को बंधक बनाकर तब तक पीटते रहे, जब तक उसने अपना एटीएम पासवार्ड नही बता दिया। इतना ही नही बदमाश लुटेरों ने इंसानियत भी दिखाई, कर्मचारी की मिन्नत पर घर जाने के लिए पांच सौ रुपए भी दिए। पीड़ित की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात 4 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के फुनगा निवासी शिव शंकर मिश्रा जो कि SECL में काम कर रही प्राइवेट कंपनी JMS में ठेका कर्मचारी है। जो कि धनपुरी से बंगवार होते हुए जा रहे थे। तभी दो बाइक पर 4 नकाबपोश बदमाशों ने धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि में जंगल के पास ठेका कर्मी का रास्ता रोक लिया और उन्हें जंगल ले गए। इसके बाद डेढ़ लाख की रकम लूटकर जमकर मारपीट भी की। इतने से भी मन नहीं भरा तो ठेका कर्मी का एटीएम निकाल लिया। बदमाश युवक उसे तब तक पीटते रहे, जब तक पीड़ित कर्मी ने एटीएम का पासवर्ड नहीं बता दिया। इधर चार आरोपियों में से एक एटीएम में पैसे निकालने चला गया। इस दौरान 3 लुटेरे उसकी पहरेदारी करते रहे। इधर एटीएम में खड़े तीसरे बदमाश ने लुटे हुए ATM से 10 हजार निकाल लिए, जिसके बाद उसे मुक्त कर दिया। इतना ही नही बदमाश लुटेरों इंसानियत भी दिखाई ,लुटेरों ने कर्मचारी की मिन्नत पर घर जाने के लिए पांच सौ रुपए भी दिए। बदमाशों की चंगुल से मुक्त होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पड़ताल में जुट गई है। धनपुरी पुलिस पीड़ित शिकायतकर्ता की बताए हुलिया के अनुसार बदमाशों की तलाश में जुट गई है पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे।
0 Comments