पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों में कारवाही जारी पहले अफीम अब अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
इंट्रोः अवैध मादक पदार्थों एवं नशे के विरुद्ध लगातार मुख्यमंत्री के निर्देशन के पश्चात पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है कुछ माह पहले अफीम की खेती पर बड़ी कार्यवाही की गई थी फिर अब अवैध शराब परिवहन करते पुलिस ने कार्यवाही की है अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय के संबंध मे निरंतर प्राप्त हो रही शीकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
अनूपपुरः अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर है थाना करन पठार अंतर्गत शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संतोष सारीवान निवासी लमसरई अपने पिकअप वाहन क्र0 एमपी 18 जीए 4813 मंे अवैध शराब लोड़ कर शहडोल से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाला है। सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी करनपठार उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित कर सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देषित किया गया है। गठित विषेष टीम के द्वारा शहडोल से छत्तीसगढ जाने वाले मार्ग पर झिलमिला डेम थाना करनपठार के पास कच्चे रास्ते मेें घेराबंदी की गयी। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्र0 एमपी 18 जीए 4813 सामने से आता हुआ दिखाई दिया। जिसके वाहन चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर दूर रास्ते में वाहन को रोड़ में खड़ाकर कच्चे रास्ते से अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
तलाशी में मिला भारी मात्रा में शराब
पुलिस टीम के द्वारा पिकअप वाहन की तलाषी लेने पर वाहन के पीछे की ओर खाकी रंग के कार्टून में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ था। जिसे खोल कर देखने पर सभी कार्टून में कुल 720 ली.अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 32,0500/- रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये कुल मषरुका 10,20,500/-रु. को पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है। उक्त घटना पर थाना करनपठार में अवैध शराब का परिवहन करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी संतोष सारीवान की तलाष के संबंध मे अग्रिम विवेचना की जा रही हैं। नशे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।
बैच जांच से खुलेंगे कई राज
थाना करण पठार अंतर्गत भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब कि यदि बैच की जांच कराई गई तो किस शराब दुकान से अवैध शराब की खेप कहां पहुंचाया जा रहा था और इतनी भारी मात्रा में शराब ले जाने वाले ठेकेदार के ऊपर कारवाही से नशे के विरुद्ध शिकंजा कसने की जरूरत है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब शहडोल के ठेकेदार की बताई जा रही है जोकि बैच की जांच से सामने आ जाएगा।
इनकी रही विशेष भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करनपठार उनि. सोने सिंह परस्ते, सउनि.धनेश्वर पटेल, कमल किशोर चन्द्रोल, मुनीन्द्र गवले, प्रआर. विजय द्विवेदी, विमल सिंह, आर. दिलीप सिंह, योगेन्द्र परमार एवं साइबर सेल के आर. पंकज मिश्रा व राजेंद्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments