Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे के सौदागर चढे़ पुलिस के हत्थे, पढ़िए क्या है मामला

शहडोलः कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल के सतत् पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थांे के कारोबारियों पर शहडोल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में थाना जयसिंहनगर पुलिस को मंगलवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर सायकिल में अवैध नशीली दवाईयां कोरेक्स बोरी में बिक्री करने के उद्येश्य से रखा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा जयसिंहनगर पुलिस को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अखडार पुलिस के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। कुछ समय पश्चात उक्त मोटर सायकिल आते दिखा। जिसे रोककर पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम 01. सुनील कुमार केवट पिता रामप्रसाद केवट उम्र 28 वर्ष निवासी जयसिंहनगर एवं 02. भोलाराम केवट पिता रघुवरशरण केवट उम्र 22 वर्ष निवासी जयसिंहनगर का होना बताये। तलाशी लेने पर उनके पास मो0सा0 पर रखे बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 110 नग नशीली दवा ऑनरेक्स कप सिरप होना पाया गया। आरोपियो के द्वारा उक्त अवैध नशीली कप सिरप के संबंध मे वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त 110 नग नशीली दवा ऑनरेक्स कप सिरप को जप्त कर उक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नशीली दवा ऑनरेक्स कप सिरप को सौरभ तिवारी निवासी जयसिंहनगर का है जिसको देने जा रहे थे। जिससे उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म0प्र0 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। 


Post a Comment

0 Comments