शहडोलः जयसिंहनगर पुलिस ने विगत माह जयसिंहनगर न्यायालय परिसर में बने बोरवेल में हुई समर्सियल पंप की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 15 मई को फरियादी धर्मदास पटेल हाल निवास नायब नाजिर न्यायालय जयसिंहनगर का थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि 06 मई की मध्य रात्रि को न्यायालय परिसर जयसिंहनगर में नव निर्मित फ्रेंडली कोर्ट के बगल में बने बोरवेल में लगे समर्सियल मोटरपम्प जिसकी कीमत करीबन 20000/- रुपये थी, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जयसिंहनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 304/23 धारा 379 ताहि. का अपराध सदर कायम कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु प्रयास प्रारंभ किये गए। दौरान विवेचना के मामले में आरोपी राजीव उपाध्याय पिता रामावतार उपाध्याय उम्र 30 साल नि वार्ड क्र. 06 कछियान टोला जयसिंहनगर से चोरी गये मोटरपम्प बरामद कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जयसिंहनगर पेश किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मामले में चोरी गये समर्सियल मोटरपम्प की बरामदगी भी कर ली है।
0 Comments