Ticker

6/recent/ticker-posts

नर्सरी में सज रही जुए की फड़.. संभाग भर के जुआरी कर रहे शिरकत, प्रतिदिन लाखो की नाल वसूली, पढ़े क्या है मामला

फार्म में मंडल,लालू,लवली,चतुरा...भूत कर रहा फाइनेंस, नजराने के एवज में संचालन 

शहडोलः शहडोल जिले के अंतिम छोर अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों जुए की फड़ सजने की चर्चा जिले ही नहीं संभाग भर के जुआरियों की जुबान पर है, शहडोल संभाग के अंतिम छोर राजनगर से लेकर कटनी बड़वारा तक से जुआरी चीफ हाउसनर्सरी में सजती फड़ पर शिरकत कर रहे हैं। मामले में आश्चर्य की बात यह है कि जो फड़ जो कभी रात के अंधेरे में चोरी छिपे सजा करती थी अब वही फड़ दोपहर 2रू00 बजे से लेकर ढलती शाम तक सजने लगी है। यही नहीं फड़ में शिरकत करने वाले जुआरियों को बाकायदा शराब कबाब ही पर संचालकों द्वारा सर्व किए जा रहे हैं।


ये है फड़ संचालक 

जन चर्चाओं की माने तो शहडोल जिले के कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी बुढार अमलाई के जाने-माने जुआरी स्थानीय लेवल पर सेटिंग बनाकर बड़े पैमाने पर फ़ड़ का संचालन कर रहे हैं जिनमें फड़ का मुख्य कर्ताधर्ता मंडल है, तो वही लालू,चतुरा,लवली जैसे 52 पत्ती के एक्सपर्ट बाहर से आए हुए जुआरियों की जेब खाली कराने का जुम्मा उठाए हुए हैं, और किसी जुआरी को पैसे कम ना पड़े यह जिम्मेदारी भूत के मजबूत कंधे को सौंपी गई है, जो प्रतिमाह प्रति दिन नहीं प्रति बाजी की तर्ज पर ब्याज के आधार पर जुआरियों को पैसे देता है और बाद में कई गुना रकम बनाकर विभिन्न माध्यमों से इस पैसे की वसूली की जाती है। कई बार जुआरी के पास पैसे ना होने पर मौके में पीडीसी चेक एटीएम पासबुक और तो और गाड़ियां भी गिरवी रखी जाती हैं। हालांकि इस मामले में नजराने के चर्चे हम जल्द आप तक खबर के माध्यम से पहुंचाएंगे।


Post a Comment

0 Comments