पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश स्तर पर अमृता को प्रथम स्थान मिलने पर अतिथियों ने दी डॉ विनम्र को बधाई
अमृता अस्पताल ने प्रदेश स्तर पर शहडोल का मान बढ़ाया है प्रदेश पर कई मल्टी स्पेशलिस्ट बड़े-बड़े चिकित्सा संस्थान हैं, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जो काम शहडोल के अमृता अस्पताल द्वारा संचालक डॉ विनम्र जैन के मार्गदर्शन में किया गया उसकी सराहना ना सिर्फ शहडोल वासियों बल्कि अब पूरे प्रदेश में हो रही है जी हां विगत 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस पर अमृता अस्पताल शहडोल को चिकत्सा श्रेणी में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम पुरस्कार सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया है।
शहडोलः शहडोल रीवा रोड स्थित सुप्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान अमृता अस्पताल शहडोल द्वारा गुरुवार की शाम शहडोल के होटल सूर्या इंटरनेशनल के सभागार में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों समेत बतौर मुख्य अतिथि संभागायुक्त शहडोल आईएएस राजीव शर्मा अध्यक्ष एडीजीपी शहडोल डीसी सागर एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक शहडोल आईपीएस कुमार प्रतीक मौजूद रहें। जहां उपस्थित तमाम अतिथियों ने प्रदेश स्तर पर चिकित्सा श्रेणी में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर अमृता अस्पताल के संचालक डॉ विनम्र जैन एवं उनकी पत्नी डॉ अनुपमा जैन को बधाई प्रेषित की साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए इस प्रयास हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना भी अमृत अस्पताल के प्रयास की की गई है।
ऐसी रही कार्यक्रम की रूपरेखा
गुरुवार की ढलती शाम के साथ होटल सूर्या इंटरनेशनल शहडोल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि व अध्यक्ष कार्यक्रम संभाग आयुक्त राजीव शर्मा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रकृति प्रेरणा संस्था बांधवगढ़ के संचालक श्रीनिवास द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में उद्बोधन दिया गया। जिसके उपरांत पर्यावरणविद शहडोल संभाग निवासी संजय परासी द्वारा शहडोल संभाग के विभिन्न प्राकृतिक स्थलों जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा अन्य संस्थाओं एवं पर्यावरणविद द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के संबंध में उद्बोधन दिया गया। वही कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार का भी मंच पर सम्मान किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा भी कार्यक्रम व प्रयास कि सराहना करते हुए आम जन से अपने लाईफ स्टाईल में परिर्वतन करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने की अपील की गई।
कमिश्नर व एडीजीपी ने दी बधाई
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए संभाग आयुक्त राजीव शर्मा व एडीजीपी पुलिस डीसी सागर द्वारा मंच से चिकित्सा श्रेणी में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित करने हेतु अमृता अस्पताल की टीम राहुल सोनी व अन्य स्टाफ एवम संस्था के संचालक चिकित्सक दंपत्ति डॉक्टर विनम्र जैन एवं श्रीमती अनुपमा जैन को मंच से बधाइयां प्रेषित की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में डॉक्टर विनम्र द्वारा किए जा रहे प्रयास की मुक्त कंठ से अतिथियों द्वारा भरे मंच से सराहना भी की गई। इस दौरान संभागायुक्त शहडोल राजीव शर्मा द्वारा हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्व पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जोर दिया गया, तो वही एडीजीपी श्री सागर द्वारा मंच से पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए ना सिर्फ अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की गई अपितु अपने विशेष अंदाज में हिंदी कविताओं के माध्यम से पूरी टीम को प्रोत्साहित भी किया गया।
अतिथियों को भेट किए गए पौधे
संगोष्ठी के आयोजन के दौरान आए हुए तमाम विशिष्ट अतिथियों को अमृता अस्पताल प्रबंधन द्वारा नवजात पौधे भेंट किए गए एवं कार्यक्रम में शामिल नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों व मीडिया पत्रकार बंधुओं को भी पौधा भेंट कर जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान देने हेतु एक पौधा अवश्य लगाने व उसके संरक्षण की अपील अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई। लगभग 200 लोगों को पौधे भेंट कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर्यावरण बचाने जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान देने की अपील डॉक्टर विनम्र जैन द्वारा की गई।
प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
शहडोल में आपको बता दें कि, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए हॉस्पिटल ने वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त किया है। चिकित्सालय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार (1 लाख) के लिए चयनित इस हॉस्पिटल को विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह अवार्ड डायरेक्टर विनम्र जैन को प्रदान किया है। मध्यप्रदेश शासन वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार नौ अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान करता है। चिकित्सालय श्रेणी में प्रदेश भर से दो हॉस्पिटल को यह पुरस्कार मिलता है। पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के सराहनीय कार्यों की वजह से वर्ष 2021-22 के वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार के लिए शहडोल जिले के अमृता हॉस्पिटल का चयन किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण हमारी पहली प्राथमिकतार: डा विनम्र
नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) से प्रमाणन प्राप्त इस हॉस्पिटल का तीन एकड़ का ग्रीन कैंपस है। हॉस्पिटल में 50 केएलडी का एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित है। इसके माध्यम से अलग-अलग वार्डों, चिकित्सा कक्ष, वेटिंग एरिया आदि में इस्तेमाल होने वाले पानी (अपशिष्ट जल) को उपचारित कर संग्रहित किया जाता है। बाद में इस पानी का इस्तेमाल गार्डन की सिंचाई में किया जाता है। इससे शुद्ध पेयजल की बचत होती है। इसी तरह हॉस्पिटल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के कलेक्शन और निस्तारण में भी सभी मापदंडों का पालन किया जाता है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विनम्र जैन ने बताया कि, सेवा और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता व पहचान है। गुणवत्तापूर्ण उपचार पर हमारा जितना फोकस है, उतनी ही प्रतिबद्धता प्रदूषण नियंत्रण को लेकर है। वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार यह दर्शाता है कि, हमारे अस्पताल ने कड़े मापदंडों को पूरा किया है। रोगी देखभाल, सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रदूषण नियंत्रण के मामले में हॉस्पिटल में बेहतर काम हो रहा है।
0 Comments