3.5 हजार से ज्यादा जवान होंगे सुरक्षा में तैनात, पीएम की सुरक्षा में 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे...
देशी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करेगें पीएम
शहडोलः शहड़ोल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को शहड़ोल दौरा प्रस्तावित है, भोपाल के बाद पीएम मोदी शहडोल आएंगे, शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, लालपुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने लाखों की संख्या में भीड़ आने की उम्मीद है। पीएम की सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियों द्वारा खास इंतजाम किए जा रहे हैं। लालपुर मैदान में एमपी पुलिस के 3.5 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। इनके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी शहडोल जिले में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे लालपुर मैदान पर पहुचेंगे। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्य सरकार द्वारा पकरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के इस दौरे को लेकर शासन प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
50 से ज्यादा आईपीएस रहेगें तैनात
देश के प्रधान मंत्री पीएम मोदी मंगलवार को शहड़ोल दौरे पर रहेंगे, जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम की है। पीएम की सुरक्षा में 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इनके जिम्मे सभा में पहुंचने वाली भीड़ के अलावा प्रधानमंत्री की गतिविधि से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्थाओं पर नजर रखने की होगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में राज्य के अलावा केंद्र से भी कई आईपीएस अधिकारी शहडोल पहुचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का सबसे प्रमुख जिम्मा एसपीजी के जवानों के पास होगी। साथ ही आईबी के अधिकारी शहडोल और सभा कार्यक्रम स्थल से जुड़ी हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम के आने से जाने तक उनके हर एक पल की गतिविधि में शामिल होने वाले लोग, व्यवस्था, स्थल वस्तु आदि का परीक्षण एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। लालपुर कार्यक्रम स्थल से पकरिया ग्राम के 6 किमी की दूरी को देखते हुए सड़क के दोनो और बेरीकेटिग किया जा रहा है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो पकरिया गांव के आम के बगीचे में पीएम जनजातीय समुदाय के साथ भोजन एवम संवाद कार्यक्रम में शामिल होगे पीएम पूरे तीन घण्टे शहडोल में बितायेगे इस दौरे को लेकर शासन प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
शासन, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार लालपुर मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लगभग 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। सभा स्थल पर इसी संख्या को अनुमानित मानकर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। इस बात की पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा भी की गई है। पीएम मोदी के शहड़ोल आगमन पर शहडोल की कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभा और कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार की संदिग्ध पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के साथ लालपुर पकरिया क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है।
पीएम करेंगे जनजातीय समुदाय के साथ भोजन
ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री देशी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करेगा। वो यहां मुख्यरूप से कोदो भात और कुटकी की खीर खाएंगे। प्रदेश सरकार इस पूरी व्यवस्था को भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार करवा रही है। शहडोल के पकरिया पंचायत के जल्दी टोला में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जो भोज तैयार किया जा रहा है उसका भी अंदाज ठेठ देहाती होगा। प्रदेश सरकार द्वारा जो भोज का मेन्यू तैयार किया गया है उसे पकाने से लेकर परोसने तक में प्राचीन भारत वाले गांव की सभ्यता को ध्यान में रखा गया है। पीएम के भोज में मोटा अनाज को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
पीएम के भोज की तैयारी जोर शोर से
पकरिया गांव के जल्दीटोला में पीएम के भोज की तैयारी जोर शोर से चल रही है। राज्य सरकार द्वारा जो मेन्यू तैयार किया गया है उसमें पीएम मोदी को पेय पदार्थ के लिए रोजलेट्टा (अमरु) का शरबत, बेल का शरबत, आम का पाना शामिल किया गया है। वहीं कोदो भात, कुटकी खीर, ज्वार मक्के की रोटी, इंद्रहर की कढ़ी, कमल ककड़ी की सब्जी, हल्दी का अचार और महुआ के व्यंजन में खीर या लड्डू को शामिल किया गया है। लकड़ी के चूल्हे में बनने वाले इस पकवान की जांच पीएम के सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जाएगी। पीएमओ से सहमति मिलने के बाद ही इसे भोजन के लिए परोसा जाएगा।
लालपुर मे उतरा सेना का चौपर
प्रधान मंत्री के मंगलवार को शहडोल जिले के दौरे के लेकर तैयारिया जोर शोर से चल रहीं है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जहाँ प्रशासन दिनों रात लगा हुआ है वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी कार्यक्रम स्थल के चप्पे चप्पे को की जांच पड़ताल कर रहीं है। ताकि पीएम की सुरक्षा मे किसी प्रकार की चूक न होने पाए। इसी कड़ी मे शनिवार दोपहर लालपुर हवाई अड्डे मे सेना के चौपर विमान को उतारा गया। ऐसा कई बार हुआ ज़ब सेना का चौपर नीचे हवाई पट्टी मे उतरा और फिर हवा मे उड़ गया। यह भी पीएम के सुरक्षा का एक हिस्सा था। क्योकि विशेष विमान से जबलपुर आने के बाद वहाँ से फिर प्रधान मंत्री वशेष हेलीकाप्टर से मंगलवार को इसी लालपुर हवाई पट्टी मे उतरेंगे। यह हवाई पट्टी कितनी उपयुक्त है, इस बात को लेकर प्रधान मंत्री के आगमन से पूर्व सेना के चौपर को लालपुर हवाई पट्टी मे उतारा गया। हालांकि अचानक सेना का चौपर उतरने व बार बार आसमान मे उड़ान भरने से आसपास रहने वाले लोगो को ऐसा लगा कि सेना के जवान यहाँ आए है।

.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
0 Comments