Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु तस्करो पर जारी शहडोल पुलिस कप्तान का प्रहार

शहडोलः पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के मार्गदशन पर देवलोंद पुलिस ने अवैध पशु तस्करों पर कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है। घटनाक्रम इस प्रकार है कि देवलोंद पुलिस को बुधवार को दौरान कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध जानवर लोड कर ब्यौहारी तरफ से देवलोंद होते हुए सतना तरफ जा रहे है। जिस पर तत्काल देवलोंद पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए चण्डी मन्दिर के पास नाकाबंदी की गई जिस पर उक्त संदिग्ध ट्रक क्रमांक यू0पी0 96 टी0 6837 वाहन आते दिखा जिसे रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनसुखलाल साहू निवासी सतना एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शीतल बैलदार पिता विशाल बैलदार निवासी पन्ना म0प्र0 का होना बताये। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 30 नग (घोडा, गधा, खच्चर) क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाते मिले। जिनके परिवहन के संबंध दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना बताये जिससे देवलोंद पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


Post a Comment

0 Comments