गजेन्द्र परिहार
शहडोलः जिले के थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत गुरूवार को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हाथीडोल में एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहा हैं। जिस पर बुढार पुलिस द्वारा हाथीडोल में दबिश देकर आरोपी विजय गुप्ता पिता रोहणी प्रसाद नि0 हाथीडोल के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 520/-रुपये जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


0 Comments