शहडोलः बुधवार को जिला शहडोल के मानस भवन सभागार में कांग्रेस ने आदिवासी विकास मंच के बैनर तले आदिवासी सम्मेलन का आयोजन कर आदिवासी समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया। मानस भवन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन के पूर्व बिरसा मुंडा तिराहा में अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल बाइक रैली के साथ अतिथियों को तक मानस भवन लाया गया। मानस भवन सभागार में भारी संख्या में उपस्थित आदिवासी समाज एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कांग्रेस आदिवासी भाइयों की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी आदिवासियों की शुभचिंतक है। भाजपा सरकार में केवल आदिवासियों का शोषण हुआ है। आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने ही आदिवासियों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का प्रयास किया है। गोविंद सिंह ने कहा कि अब बदलाव की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी को आदिवासी समाज की समर्थन की आवश्यकता है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि कांग्रेस शहडोल के गांव-गांव में मजबूत है। जनता चाहती है मोदी जी को घर पर बैठाना। गांव के आदमी शिवराज सिंह से ऊब गए हैं। अजय सिंह ने तीनों विधानसभाओं में एक भी जीत सीट न जीतने के कलंक को मिटाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि 5 दिन बाद बहुत बड़ा मदारी आने वाला है शहडोल में जिसका मैं नाम नहीं लूंगा नहीं तो कहीं ईडी का छापा न पड़ जाए। दिन में 12 बार कपड़े बदलने वाले आदिवासियों का कल्याण कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में आदिवासी समाज भाजपा को बता देगा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ है।
आदिवासी समाज को किया संबोधित
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने भी आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यह शहडोल में उनकी तीसरी यात्रा है और हर बार उन्हें पहले से ज्यादा स्नेह प्राप्त होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में घूम कर उन्होंने अनुभव किया है इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ही बनेगी और कांग्रेस पार्टी 150 से ज्यादा सीटों पर विजयी होने के साथ कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता रही की जिले सभी कांग्रेस जन एक ही मंच पर एक साथ दिखाई दिए।
ये रहे मौजूद
उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, कांग्रेस शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पूर्व विधायक रामपाल सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम, सुफियान खान सौरभ सिंह मनु अभिषेक शुक्ला, पूर्व जनपद सदस्य ललन सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, अनिरुद्ध सिंह, ओंकार सिंह, यशोदा सिंह, नागेश्वरी सिंह, शेष नारायण कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी शिवकुमार नामदेव, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, यूसुफ फारूखी, सुजीत सिंह, मुबारक मास्टर सीमा सिंह, शिंपी अग्रवाल, संध्या सिंह, प्रदीप सिंह उपस्थित रहे।



0 Comments