Ticker

6/recent/ticker-posts

कबाड़ माफिया अनीश का जिलाबदर, दूसरे माफिया ने संभाली मुख्यालय की कमान

 


शहडोलः पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का प्रभार लेने के बाद से ही लगातार कबाड़ कारोबारियों पर प्रहार का सिलसिला जारी है दर्जनों मुकदमे दर्ज हुए हैं, यही नहीं प्रतिवेदन पेश कर कबाड़ माफिया अनीश पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। जिस पर सिंहपुर रोड स्थित अनीस के  गोदाम से चोरी के माल खरीद-फरोख्त एवं बिक्री को पूर्णता है बंद कर  फिलहाल अनीश ने इस कारोबार से तौबा कर लिया है लेकिन मुख्यालय में चोरी के कबाड़ चोली के कारोबार को कबाड़ का नाम देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है बस किए बदल गए हैं। बताया जाता है कि कभी सिंहपुर रोड में खपने वाला माल अब सोहागपुर में बड़े कबाड़ी के ठीहे पर खप रहा है ऐसा नहीं है कि पुलिस ने इस कबाड़ी पर कार्यवाही नहीं की लेकिन अब मानो कार्यवाही थम सी गई है। प्रतीत यह हो रहा है कि जानबूझकर अनीश की कमान कथित कबाड़ी को सौंपी जा रही है और धड़ल्ले से प्रतिदिन लाखों का चोरी का माल कबाड़ के नाम पर रायपुर में खपाया जा रहा है।

 

अन्य पर भी हो कार्यवाही

कबाड़ माफिया अनीश के जिला बदर के बाद नरसरहा स्थिति ठीक है पर  नए कबाड़ माफिया का उदय हुआ है यही नहीं पूर्व में जो माल मुख्यालय में चोरों द्वारा सिंहपुर रोड स्थित गोदाम में खपाया जाता था,वही माल सोहागपुर में खपाया जाने लगा है, आकाशवाणी के समीप बने बड़े गोदाम में धड़ल्ले से कबाड़ का कारोबार संचालित हो रहा है और पुलिस की कार्यवाही भी मानो थम सी गई हैं। जैसे कल तक जो कबाड़ माफिया था ,अब वह साधु संत हो गया है और अब उसने कारोबार से तौबा कर ली है। चर्चा तो यह भी है कि व्यक्ति विशेष को उपकृत करने एक की कमान दूसरे को सौंपी गई है हालांकि हम इन चर्चाओं की पुष्टि नहीं करते लेकिन कहीं ना कहीं स्थानीय सुहागपुर पुलिस जो कल तक उल्लेखित कबाड़ माफिया को आड़े हांथ लिए हुई थी अब उसी कबाड़ माफिया के गिरेबान तक सोहागपुर पुलिस का हाथ ना पहुंच पाना कई सवालों को जन्म देता है।


Post a Comment

0 Comments