शहडोलः जिले के थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बुढार में एक व्यक्ति चाकू दिखाकर आमजन को डरा धमका रहे हैं। जिस पर बुढार पुलिस द्वारा उक्त स्थान में घेराबंदी कर आरोपी आकाश केवट पिता गोपाल केवट निवासी बुढार के कब्जे से एक अद्द लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से हथियार रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। जिस पर उक्त आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
0 Comments