Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध नशीली दवाईयाँ बेचने के फिराक में था, पुलिस ने धर दबोचा, पढे़ क्या है मामला

मोटर सायकल, मोबाइल तथा 12 नग कफ सिरप बरामद

शहडोलः कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल के सतत् पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थांे के कारोबारियों पर शहडोल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। थाना धनपुरी पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शिवा उर्फ छोटू पासी निवासी धनपुरी का अपनी हीरो होण्डा करिज्मा मोटर सायकल में अवैध नशीली दवाई कफ सिरप बिक्री करने हेतु लेकर जाने वाला है की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये इण्डोर स्टेडियम के पीछे धनपुरी पुलिया के पास में नाकाबंदी कर आरोपी शिवा पासी उर्फ छोटू पिता रज्जन पासी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 05 बिलियस नं 01 धनपुरी को पकड़ा जाकर उनके कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन, एक हीरो होण्डा करिज्मा मोटर सायकल क्र. एमपी 18 एमई 7212 तथा 12 शीशी आर.सी. कुफ कफ सीरप कुल कीमती 58,800 रूपये का मशरूका जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवा उर्फ छोटू पासी से पूछताछ की गई जो उक्त माल एक अन्य व्यक्ति से खरीदकर लाना बताया है जो कि घटना का एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट, एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 



Post a Comment

0 Comments