गजेन्द्र परिहार
शहडोलः जिले के थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली दुआरा घाट से ट्रैक्टर से रेत का अबैध उतखन्न कर परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना पर पपौंध पुलिस द्वारा कायवाही करते हुए आरोपी रविशंकर केवट पिता रामसजीवन केवट निवासी विजयसोता थाना पपौंध के कब्जे से बिना नम्बरी पावरट्रक ट्रेक्टर को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी के विरूद्व भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
0 Comments