Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते टैªक्टर को किया जप्त






गजेन्द्र परिहार

शहडोलः जिले के थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली दुआरा घाट से ट्रैक्टर से रेत का अबैध उतखन्न कर परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना पर पपौंध पुलिस द्वारा कायवाही करते हुए आरोपी रविशंकर केवट पिता रामसजीवन केवट निवासी विजयसोता थाना पपौंध के कब्जे से बिना नम्बरी पावरट्रक ट्रेक्टर को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी के विरूद्व भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


Post a Comment

0 Comments