गजेन्द्र परिहार
शहडोलः जिले के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सोमवार को भ्रमण के दौरान सूचना मिली की कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में बैठकर शराब पी रहे है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी 01. बृजेश कुमार यादव पिता बिहारी लाल यादव उम्र 34 वर्ष एवं 02. सुनील कुमार श्रीवास्तव पिता गोपी प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष दोनो निवासी अमिलिहा के कब्जे से बीयर, डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच, नमकीन आदि को जप्त कर सार्वजनिक स्थान पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड शहडोल में खुले स्थान पर शराब पीते पाये जाने से उक्त आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

.png)
0 Comments