कोयला तस्करों पर कार्यवाही मामले में अनूपपुर रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाजिर हुई लेकिन तस्कर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, प्रेस नोट में यह बात स्पष्ट उल्लेख की गई कि कोयला रेहला आर्य पॉवर प्लांट जा रहा था लेकिन जांच के जद से पावर प्लांट के प्रबंधन अभी भी बाहर है, जो कहीं ना कहीं कई सवालों को जन्म दे रहा है।हालाकि स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है लेकिन सबसे अहम पहलू पावर प्लांट में मौजूद कोल टीपी,और कैमरे की फुटेज जैसे तथ्य कई दिन बीत जाने के बाद भी जांच में नहीं लिए गए। वहीं सूत्रों के अनुसार प्रबंधन और तथाकथित कॉल तस्कर फुटेज और अन्य साक्ष्य मिटाने और जुटाने में लगे बताए जा रहें है, क्योंकि बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर वैद्य कोयले की आड़ में चार से पांच गाड़ियां अवैध लाई जा रही थी तो भूसी बता कोयला खपाने की बात भी निकल कर सामने आ रही हैं।
गजेन्द्र परिहार
शहडोल /अनूपपुरः अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहुला में बायोमास विद्युत उत्पादन संयत्र कई वर्षो से संचालित है जहां भूसी से प्लांट का संचालन होना है सहयोग के तौर पर 15 प्रतिषत (कुल बायोमास उपयोग का) कोयला उपयोग किया जा सकता है प्लांट आर्या कम्पनी का है जिसके स्वामी मनीष नथानी हैं कोतमा में बतौर जीएम कार्यभार मनोज मिश्रा के जिम्मे है। अब विद्युत उत्पादन के लिये आवष्यकता पडती है कोयले की जिसके लिये शहडोल संभाग में हसदेव, जमुना कोतमा, सोहागपुर और जोहिला क्षेत्र के रोड सेल उपलब्ध है लेकिन नथानी जी की स्थानीय टीम कोयला बिलासपुर से क्रय करती है खैर यह प्रबंधन की मर्जी है। लेकिन बिलासपुर से कोयला क्रय करना कई सवालों को जन्म देता है हम वर्तमान में कम्पनी के कोयला क्रय की चर्चा इस लिये कर रहे है क्योंकि हालही में रामनगर पुलिस द्वारा जब्त किया गया कोयला रेहुला पावर प्लांट जाना पुलिस द्वारा बताया गया। तो सवाल यह उठ रहा कि क्या रेहुला स्थित आर्या पावर प्लांट अवैध कोयले से गुलजार है है तो कब से और वह कौन कोयला तसकर है जो प्लांट को अवैध कोयला बिना टीपी सप्लाई कर रहा है।
क्या था पूरा मामला
रामनगर पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि उनके द्वारा मंगलवार को वाहन चेकिगं के दौरान झिरिया टोला से सेमरा मैन रोड के बीच बिलासपुर तरफ से तीन टिपर ट्रक आ रहे थे, तीनो ट्रको में बाडी के बराबर से करीब 35-35 टन कोयला लोड पाया गया। वाहन चालको के द्वारा बताया गया कि उक्त तीनो वाहन, वाहन मालिक नितिन अग्रवाल निवासी बिलासपुर के है, जिनके द्वारा ट्रक में कोयला लोड कराकर कोतमा रेऊला भेजा गया। तीनो ट्रको में लोड कोयला 35-35 टन कुल कीमती 4,50,000 रूपये एवं तीनो टिपर ट्रक कींमती 90 लाख रूपये इस प्रकार कुल मशरूका 94,50,000 रूपये का जप्त किया गया। तीनो आरोपी चालक सहित वाहन मालिक नितिन अग्रवाल निवासी बिलासपुर के विरूद्ध अपराध क्र० 209/23 धारा 379,414,34 ता.हि. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
सवालों के घेरे में प्लांट प्रबंधन
निश्चित तौर पर पुलिस ने बडी कार्यवाही की लेकिन कोयला जप्त करने के साथ- साथ कोयला तस्करी का मास्टर माइंड कौन है कितने समय से ऐसे ही अवैध कोयला रेहुला पावर प्लांट जा रहा था इससे पहले कितने टन अवैध कोयला खप चुका है। यह सब भी जांच का विषय है बहरहाल जांच अभी ठंडे बस्ते में प्रतीत हो रही है जन चर्चाओं की माने तो बायोमास बताकर एक हाइवा कोयला टीपी में क्रय कर स्थानीय कोल तस्करों के माध्यम से एक के पीछे तीन से चार हाईवा कोयला बिना टीपी कम्पनी में खप रहा था और बायोमास का स्टाक दिखाकर भारी तादात में कोयला खपाकर बॉयलर चलाया जा रहा था इन चर्चाओं की पुष्टी बडी आसानी से प्लांट में लगे कैमरे की फुटेज जांच से हो सकता है, अगर प्लांट के कैमरों की फुटेज डिलीट न की गई तो। इनता ही नहीं प्रतिदिन कितने हाईवा/ट्रेलर कथित प्लांट में जा रहे थे इसका प्रमाण स्थानीय टोलनाका एवं आस-पास लगे अन्य कैमरों के जांच से हो सकता है।
मामला दबाने जुटे तस्कर
मामले से जुडे सूत्रों की माने तो रामनगर में सक्रिय कोलमाफिया कमतस्कर गिरोह द्वारा एक अर्से से तस्करी का कार्य किया जा रहा है तस्करों के इस सिंडिकेट में रामनगर से लेकर भालूमाडा पसान तक के कथित ट्रान्सपोर्टर की खाल में छुपे माफिया/तस्कर संलिप्त है, इनता ही नहीं बताया यह भी जा रहा है कि कई माह से आमाडाडं ओपेन कास्ट से सेंटिग बनाकर तस्करी किया गया एवं स्थानीय लोगों की मद्त से चोरी किये गये कोयले को स्थानीय तस्कर और विक्की द्वारा मिलकर कथित प्लांट में तस्करी की जा रही थी। आमाडाडं में इस प्रकार के तस्करी और कोयला चोरी के मामले पूर्व में भी प्रकाष में आ चुके है अब इस मामले में सूत्र बता रहे है कि कथित तस्कर विक्की और उसके गुर्गे इस मामले को ठंडा करने अथवा कार्यवाही के बाद आगे की जांच प्रभावित करने डैमेज कन्ट्रोल करने जुटे है खैर बताया जा रहा है कि अन्य जांच ऐजेंसियों तक भी मामला पहुंचने को है।
इनका कहना है
मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है, मामले में विवेचना जारी है फिर भी ऐसा है तो टीम भेजकर अन्य साक्ष्यों की बारिकता से जांच कराई जायेगी।
जितेन्द्र सिंह पवार
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
मामले की जानकारी मुझे नहीं है, कोतमा पावर प्लांट का कार्य मनोज मिश्रा देखते है किसी प्रकार के वर्जन अथवा जानकारी के लिये आप उन्हीं से सम्पर्क करें।
मनीष नथानी
डायरेक्टर, आर्या एनर्जी, रायपुर
अवैध कोयला क्रय करने की बात गलत है, हमारा प्लांट बायोमास से संचालित है वर्तमान में हमारे पास तीन-चार हजार टन कोयले का भण्डारण है हम कोयला केवल 15 प्रतिषत ही इस्तेमाल करते है।
मनोज मिश्रा
जी.एम, आर्या पावर प्लांट रेहुला
आगे पढे़.... कौन है विक्की, जिसे बताया जा रहा कोल तस्करी का मास्टर माइंड
0 Comments