रेहुला आर्या पावर प्लांट के कोल भंडारण जांच हेतु खनिज अधिकारी से शिकायत
पावर प्लांट जा रहा तीन टेªलर अवैध कोयला पुलिस ने किया था जप्त, मुख्य तस्कर पहुंच से बाहर
शहडोल/अनूपपुरः कोतमा के रेहुला स्थित पावर प्लांट के विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है कुछ माह पूर्व मजदूर के मामले में जन आक्रोष फूटा था तो वहीं एक बार फिर अवैध कोयले से प्लांट गुलजार करने को लेकर प्लांट प्रबंधन फिर सुर्खियों में है कोतमा निवासी युवा पत्रकार ने जिला खनिज अधिकारी से षिकायत करते हुये भंडारण व टीपी की जांच करने की अपील खनिज अधिकारी से की है। गोरतलब है कि रेहुला स्थित आर्या पावर प्लांट एक बायोमास संयन्त्र पर आधारित है बावजूद इसके लगातार भूसी बताकर अवैध कोयला खपाने की बात निकलकर सामने आ रही।
खुदबुर्द की जताई आशंका
षिकायत करता ने षिकायत में उल्लेख में इसके पूर्व की भंडारण अथवा साक्ष्य खुर्दबुर्द हो उसकी जांच की जानी चाहिये आपको बतादे कि रामनगर पुलिस द्वारा तीन टेªलर अवैध कोयला जप्त किया गया था जिसमें विक्की नामक कोलमाफिया का नाम चर्चे में आया था कि कथित माफिया द्वारा अवैध कोयला आर्या कंपनी में सप्लाई किया जा रहा था और भूसे की आड़ में प्लांट अवैध कोयले से संचालित था, हर रोज आन रिकाड केवल एक टेªलर कोयला कंपनी मय टीपी क्रय करती थी शेष चार से पाच टेªलर अवैध कोयला खपाया जा रहा था।
अब पुलिस क्यों खामोश
निष्चित तौर पर रामनगर पुलिस ने तीन ट्रेलर अवैध कोयला जप्त कर शंादार कार्यवाही की लेकिन आन रिकार्ड रेहुला पावर प्लांट में कोयला खपाने एवं चर्चाओं में विक्की सिंह नामक माफिया का नाम आने के बाद मानों पुलिस को सांप सूंघ गया हो और पुलिस ट्रांसपोटर पर ही मामला समाप्त करना चाहती है। उसे कंपनी के कैमरे चेक करने और अवैध कोयला तस्करी के मास्टर माइंड तक पहुचने में कोई रूचि भी नहीं।






0 Comments