Ticker

6/recent/ticker-posts

जाने नरवार अवैध रेत खदान से कौन कौन नामचीन अपराधी करा रहें रेत खनन


शहडोल : मुख्यालय से लगे नरवार अवैध रेत खदान में मानसून सत्र लगते ही अवैध रूप से रेत खनन का कार्य जोरों पर है जिले के तमाम नामचीन गुंडे बदमाश और कथित रेत माफिया इन दिनों अपनी किस्मत और ताकत नरवार की अवैध सोन नदी घाट पर ही आजमा रहे हैं। प्रतिदिन लगभग सैकड़ों गाड़ी अवैध रेत वहां से निकाली जाती है और स्थानीय लोगों की मदद से घाट के किनारे भंडारण कर दिन भर उसी रेत का परिवहन उमरिया की मझौली टीपी के आधार पर शहडोल में किया जा रहा है जानकारों की माने तो स्थानी गोरे गुल्लू वाले लोगों की मदद से लगभग 2 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर दिनभर घाट से रेत निकाल कर घाट के किनारे भंडारण करते हैं। फिर वही रेत माफियाओं के माध्यम से जिला मुख्यालय में पलटी की जाती है।

अपराधियों का लगता है जमघट 

नरवार घाट में जिन माफियाओं का जमघट रहता है वह अपने आप को किसी तुर्रम खान से कम नहीं समझते। अपनी गुंडई के दम पर एक माफिया दूसरे माफिया पर भारी पड़ता है और उसे ही रेत की लोडिंग मिलती है। आम व्यापारी तो वहां काम करने में सक्षम नहीं लेकिन माफियाओं का और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का जिस प्रकार से जमघट लग रहा है निश्चित तौर पर निकट भविष्य में वहां कोई अप्रिय घटना घट सकती है। सूत्रों की माने तो शहडोल के नामचीन अपराधी अपने भय को कथित घाट में कैस कर रहे हैं। और इस मामले में खनिज विभाग की चुप्पी खनिज विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लगा रही है खनिज विभाग चाहे तो पुलिस वालों को लेकर कथित खदान के पहुंच मार्ग को बंद कराते हुए छापामार कार्यवाही कर वाहन और रेत जप्त कर सकती है। 


इनका कहना है

जानकारी आप के माध्यम से संज्ञान में आई है पूर्व में भी रात में माइनिंग विभाग की टीम को कार्यवाही करने भेजा गया था मैं फिर दिखाता हूं। 

प्रमोद शर्मा 

जिला खनिज अधिकारी शहडोल

Post a Comment

0 Comments