Ticker

6/recent/ticker-posts

कोल माफिया सक्रिय, बडे पैमाने पर चल रही अवैध कोयले की तस्करी.....!


कोयला तस्करी पर अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध कोल परिवहन करते तीन ट्रेलर जप्त


काले हीरे से समृद्व शहडोल संभाग मे कोयला तस्करी कोई नई बात नहीं है पूर्व में भी कोयलांचल सोहागपुर और जमुना कोतमा क्षेत्र से अवैध रूप से कोल तस्करी का मामला प्रकाश में आ चुका है कुछ पर मामले दर्ज हुये तो कुछ मामले ठंडे बस्ते के हवाले कर दिये गये। संभाग के अंतिम छोर पर कप्तान के निर्देशन पर पुलिस ने बडी कार्यवाही को अंजाम दिया लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इस अवैध कोल तस्करी का मास्टर माइंड कौन है तो वही प्रेस नोट में रेहुला आर्या पावर प्लांट का नाम आना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।

शहडोल/अनूपपुरः अनूपपुर जिला अंतर्गत संभाग के अंतिम छोर मध्यप्रदेष छत्तीसगढ़ की सीमा से कोयला तस्करी की खबरे कई वर्षो से आ रही है। सेंटिग और साठगाठ से कोयला चोरी करने के उपरांत प्लाट अथवा अन्य स्थानों का डीओ लगाकर दो नम्बर के कोयले को एक नम्बर में कन्वर्ट करना यह फन्डा पुराना है पूर्व में भी छत्तीसगढ़ का मरवाही कोल तस्करी का हब रहा है हलाकि समय के साथ राहुल शाहिद जैसे कई कोल माफिया ठंडे पड गये लेकिन कहावत है कि चोर चोरी से जाये हेरा फेरी से न जाये कि तर्ज पर कथित ट्रान्सपोटर्स व्यापारी का चोला ओढकर अपनी करगुजारियों से बाज नहीं आ रहे है। तर्ज पर कोयले का काला कारोबार जारी है जिसका जीता जागता प्रमाण है रामनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।
 
जाने क्या है मामला
रामनगर पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि उनके द्वारा मंगलवार को वाहन चेकिगं के दौरान झिरिया टोला से सेमरा मैन रोड के बीच बिलासपुर तरफ से तीन टिपर ट्रक क्रमशः सीजी 10 बीएल 5082, सीजी 10 बीके 2880 एवं सीजी 10 बीके 2877 आगे पीछे एक साथ आये तीनो को रूकवाकर चेक किया तो टिपर ट्रक क्र० सीजी 10 बीएल 5082 का चालक राकेश साहू पिता स्व० परमेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छलपा थाना हिर्री जिला बिलासपुर तथा टिपर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीके 2880 का चालक शिशुदास पाल मानिकपुरी पिता पिरू दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झलपा थाना हिर्री जिला बिलासपुर एवं टिपर ट्रक क्र० सीजी 10 बीके 2877 का चालक जवाहीर चौहान पिता स्व० रूचि चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी सुरजौन थाना पाकी जिला पलामू (झारखण्ड) के पाये गये तथा तीनो ट्रको में बाडी के बराबर से करीब 35-35 टन कोयला लोड पाया गया । वाहन चालको के द्वारा बताया गया कि उक्त तीनो वाहन, वाहन मालिक नितिन अग्रवाल निवासी बिलासपुर के है, जिनके द्वारा ट्रक में कोयला लोड कराकर कोतमा रेऊला भेजा गया। तीनो ट्रको में लोड कोयला 35-35 टन कुल कीमती 4,50,000 रुपये एवं तीनो टिपर ट्रक कींमती 90 लाख रुपये इस प्रकार कुल मशरूका 94,50,000 रुपये का जप्त किया गया। तीनो आरोपी चालक सहित वाहन मालिक नितिन अग्रवाल निवासी बिलासपुर के विरूद्ध अपराध क्र० 209/23 धारा 379,414,34 ता.हि. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

रेहुला स्थित प्लांट का नाम
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में उल्लेखित किया गया कि उल्लेखित अवैध कोयला जो कि बिलासपुर की ओर से आ रहा था कोतमा के रेहुला स्थित पावर प्लांट में जाना बताया जा रहा था। जो कि कई सवालों जैसे अवैध कोयले से गुलजार प्लांट, अवैध कारोबार में या यू कहे कि तस्करी में कम्पनी प्रबंधन की भूमिका, अब तक इस प्रकार से कितने टन अवैध कोयला प्लाट में खब चुका जैसे सवाल जन्म ले रहे है। खैर इन सवालों के उत्तर समय रहते पुलिस जांच में मिल ही जायेंगे। गौरतलब है कि रेहुला स्थित पावर प्लांट कई वर्षों से संचालित है और एस.ई.सी.एल के हसदेव, जमुना कोतमा, सोहागपुर के रोड सेल में बिट/डीओ के स्थान पर कम्पनी बिलासपुर से कोयला क्यों मंगा रही है।

कई नामों की है चर्चा
हमारी टीम ने उक्त कार्यवाही की संबंध में जब अपने स्तर पर तफ्तीश प्रारंभ की तो नाम न बताने की शर्त पर कई नाम सामने आये हालांकि हम किसी नाम की पुष्टि नहीं करते लेकिन बताया गया कि आमाडाड में एक अर्से से अवैध कोयले का कारोबार छोटे स्तर से शुरू कर वर्तमान में बड़े पैमाने पर गोलू द्वारा कराया जा रहा है। जिस पर कुछ कार्यवाहियां भी स्थानीय लोगों में हस्ताक्षेप के बाद हुई है तो वही इस मामले में विक्की नामक एक नाम की चर्चा भी सामने आई, खैर जितने मुह उतनी बाते की तर्ज पर कई नामों को नजरअंदाज किया जाये तो प्रमुखता से विक्की का नाम ही चर्चा पर है। हवा तो यह भी है कि स्थानीय ट्रांसपोर्ट अपना उल्लू सीधा करने के लिये अपने प्रतिद्वंदियों को इस मामले में अपने खादी की जोर पर फसाने में उतारू है।

इनका कहना है
कोयला तस्करी की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। हमारी टीम लगभग पन्द्रह दिनों से जॉच पडताल में लगी हुई है। प्रथम दृष्टया वाहन स्वामी और चालक पर मामला दर्ज किया गया है। कोयला रेहुला प्लांट जा रहा था विवेचना जारी है निश्चित ही सभी आरोपियों पर कार्यवाही होगी।

आर.के. वैश्य
थाना प्रभारी, रामनगर

हम बिना पेपर वर्क माल नहीं मंगाते है कोई कुछ भी नाम डाल दे तो हम कैसे मान ले, उल्लेखित ट्रांसपोर्टर नितिन अग्रवाल द्वारा बिलासपुर डिपो से हमे कोल आपूर्ति की जाती है। अवैध कोयला पकडाया है तो ट्रांसपोर्ट का लुकआउट है, वह ही जाने।

मनोज मिश्रा
मैनेजर, आर्या पावर प्लांट  

Post a Comment

0 Comments