Ticker

6/recent/ticker-posts

सीसीटीवी फुटेज ने खोले बहू के चाकू से हमले का राज, ससुर को फसाने के लिए बहु ने चाकू से खुद पर किया था कई वार

शहडोलः जिले के अंतिम छोर देवलोंद थानां क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जंहा ससुर बहू के बीच हुए विवाद पर बहू ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए चाकू से खुद पर वार कर थाने में ससुर के खिलाफ चाकू से हमला करने का झूठा मुकदमा कामयम करा दिया, जबकि 85 वर्षीय व्रद्ध ससुर चलने फिरने में असमर्थ है। हैरत की बात यह रही कि पुलिस ने मामले की पड़ताल किये बिना ही बहू की शिकायत पर व्रद्ध ससुर पर मामला कायम कर लिया, ससुर द्वारा बहू पर चाकू से हमला करने का झूठा आरोप का खुलासा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी ने खोल दिया, सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर देखा जा सकता है कि ससुर बहु के बीच हुए विवाद पर बहू ने खुद पर चाकू से वार कर ससुर को झूठा ही फंसा दिया, वही अब लाचार ससुर 130 किलोमीटर का सफर तंय कर शहड़ोल पुलिस अधिकरियो से मदद की गुहार लगा न्याय की मांग कर रहा, पुलिस अधिकरियो के संज्ञान में मामला आने के बाद ससुर की शिकायत पर बहू व नाती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना क्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिया है।  


बहू ने कराई झूठी रिपोर्ट दर्ज

शहडोल जिले के देवलोद थाना के वार्ड क्रमांक 9 के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग ब्रजवासी कचेर जो कि चलने फिरने में असमर्थ है, मनिहारी की दुकान चलाकर खुद अपना जीवन यापन करते है। व्रद्ध ब्रजवासी कचेर की दुकान के बगल में ही उनके बेटे बहु भी मनिहारी की दुकान करते है। 25 जुलाई की दोपहर को एक ग्राहक ब्रजवासी की दुकान में आ गया इसी बात को लेकर बहु सरला कचेर अपने ससुर से ग्राहक को लेकर लड़ने लगी, बात यही नही रुकी फिर वह अपने ससुर की दुकान बेटे के साथ पहुची और गाली गलौज की और अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट किया, आस पड़ोस के लोगो ने बीच बचाव किया, इस दौरान बहु ने दुकान के सामने आकर खुद अपने शरीर मे चाकू कई बार किये और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी की ससुर ने चाकू से से हमला कर दिया, बहु की शिकायत पर देवलोंद पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला कायम कर लिया। 


सीसीटीवी से खुला राज

ससुर द्वारा बहू पर चाकू से हमला करने का झूठा आरोप का खुलासा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी ने खोल दिया, सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर देखा जा सकता है कि ससुर बहु के बीच हुए विवाद पर बहू ने खुद पर चाकू से वार कर ससुर को झूठा ही फंसा दिया, वही अब लाचार ससुर 130 किलोमीटर का सफर तंय कर शहड़ोल पुलिस अधिकरियो से मामले की शिकायत करते हुए, बहू पर चाकू से हमले की हकीकत के सीसीटीवी फुटेज अधिकरियो को दीखया, पुलिस अधिकरियो के संज्ञान में मामला आने के बाद ससुर की शिकायत पर बहू व नाती के खिलाफ खिलाफ धारा 452, 294, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस घटना क्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिया है।  


Post a Comment

0 Comments