Ticker

6/recent/ticker-posts

नाबालिको ने मिलकर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

शहडोलः फरियादी कुलदीप वासवानी द्वारा गुरूवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सब्जी मंडी स्थित उसकी दुकान में गल्ला पेटी तोडकर रात में अज्ञात चोर कुल 52,100 रूपये नगद चोरी कर ले गए हैं। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 589/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विगत माह प्रद्युमन कुमार शर्मा निवासी गायत्री मंदिर शहडोल के द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दर्ज कराई गई थी कि 07 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोर गायत्री मंदिर से कलगी मुकुट, पूजा की थाली, लोटा, घंटी एवं दान पेटी कुल कीमती लगभग 20,000 रूपये का चोरी कर ले गए हैं। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 542/ 2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के द्वारा शहर में हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने एवं चोरी का खुलासा कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा व्यापारियों के सहयोग एवं मुखबिर सूचना के आधार पर शुक्रवार को 05 नाबालिग बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया जिनसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने उन्होंने उक्त दोनों घटना कारित करना स्वीकार किया है। सभी के पास से दोनों चोरियों में गया संपूर्ण मसरूका बरामद किया गया है।


Post a Comment

0 Comments