ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप
शहडोलः शहडोल जिले के कोतवाली क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास में एक शादीशुदा महिला का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में फंसी के फंदे पर लटका मिला, मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है फिर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो के हवाले कर इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले श्रवण पासवान की शादी जिले के ओपीएम अमलाई में रहने वाली चांदनी पासवान से 20 मई 2022 में हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद से ही चांदनी के ससुराल वालों द्वारा उसे परेशानं किये जाना लगा था, जिसको लेकर अक्सर चांदनी अपने माता पिता से फोन पर ससुराल वालों की प्रताड़ना की व्यथा सुनाती रही है। इस दौरान कई बार उसके पति द्वारा प्रताड़ित करने के दौरान चांदनी अपने पिता को फोन पर घटना का ऑडियो भे सुनाती थी, इस दौरान एक दिन के सुसराल वालो द्वारा चांदनी के प्रताड़ना के दौरान मायके में बातचीत के दौरान का ऑडियो मोबाइल पर रिकार्ड हो गया था, जिस पर साफ तौर पे सुना जा सकता है कि कैसे ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा चांदनी को परेशान किया जाता रहा, यह घटना कर्म ज्यादा दिन तक नही चला और चांदनी के ससुराल मे एक कमरे में संदिगद्घ अवस्था मे फांसी के फंदे में झूलता शव मिला, जिस पर चांदनी के मायके पक्ष के लोग ने सीधा उसके पति पर हत्या कर चांदनी का शव फांसी में लटका देने का आरोप लगा, पुलिस से ससुराल पक्ष के लोगो पर मामला दर्ज करने की मांग किया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो के हवाले कर इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।


0 Comments