Ticker

6/recent/ticker-posts

सावधान...! कहीं नटवरलाल ने नामचीन कंपनी में एफडी की आड़ में आपके साथ तो नहीं की धोखाधडी



गजेन्द्र परिहार

कोयलांचल में इन दिनों धोखाधडी के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है जिसकी षिकायते सक्षम अधिकारियों तक पहुंच रही है बावजूद इसके कथित नटवरलाल गिरोह के हौसले बुलंद है। कम शब्दों में बात कहे तो अगर आपने  भी किसी नामचीन बैंक के नाम पर अपने कई लाख रूपये एफडी के भरोसे छोड रखे है और आपको आपका एजेंट प्रतिमाह रिर्टन दे रहा है तो इसका सीधा मतलब है कि आपकी एफडी पर सेंध लग चुकी है तो आज ही नजदीकी बैंक जाईये और कहीं आपकी एफडी पर लोन तो नहीं इसकी पुष्टि कराईये।



शहडोलः कमर में बत्ती बाधकर जान जोखिम में डाल आठ किलों का गंबूट पहन श्रमवीर रोजीरोटी चलाने प्रतिदिन कई कि.मी. पैदल चल अन्डरग्राउड खदान पहुचता है कई दसक बीतने के बाद जब उसे सारी जिन्दगी खटने की एवज में महज कुछ लाख मिलते है तो उन पर चिट फंड कम्पनी और धोखाधडी में उस्ताद नटवरलालों की गिद्ध नजर होती है नतीजा यह होता है कि कई सेवानिवृत्त कोल श्रमिक इनके झासे में आ जाते है। ऐसा ही कुछ मामला शहडोल जिले के कोयलांचल में हमारी तफ्तीस में सामने आया है जहां कथित शेयर बाजार का ट्रेडर या यू कहे कि नटवरलाल एफडी के नाम पर लोगों से धोखाधडी कर रहा है।


शिकायतों का सिलसिला जारी 

बताया जाता है कि इस आषय की लगातार शिकायते थानों और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रही है जिस पर जांच और कायमी भी जारी है लेकिन सूत्र बताते है कि कथित नटवरलाल गिरोह का सरगना नटवरलाल इन दिनों पर्दे के पीछे से युवाओं को बरगला कर अपने इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहा है। यही नहीं नई खदान बटुरा रामपुर प्रोजेक्ट में जिन किसानों को मुवाबजा मिला है उस पर भी इस गिरोह की गिद्ध नजर है मामला यही समाप्त नहीं होता मुख्यालय में भी कथित नटवरलाल अपना गिरोह सक्रिय करने को प्रयासरत है। 


नटवरलाल का दोहरा चरित्र

बताया जाता है कि कथित नटवरलाल जिस पर पूर्व में भी धोखाधडी के मामले दर्ज है के द्वारा नामचीन ख्याति प्राप्त कंपनी की फ्रेचाईजी लेकर टेªडिग की आड़ में धोखाधडी को अंजाम दिया जा रहा है। जो लोग समझदार है उन्हें सिर्फ ट्रेडिग, इन्ट्राडे, पेनीस्टॉक के टिप उपलब्ध के एवज में शुल्क लिया जा रहा है एवं प्रत्यक्ष रूप से छोटे इन्वेस्टमेंट लेकर प्रोफिट दिया जा रहा है ऐसे लोगों में हमारी टीम सहित कुछ अन्य जागरूक व्यक्ति सामिल है हालाकि इस प्रकार से कंपनी के टेªडिंग टिप्स लीक करना अपराध है तो वहीं सेवानिवृत्त व अन्य कोल श्रमिको से बडी रकम एफडी के नाम पर ऐठकर शेयरमार्केट में इन्वेस्ट करने की चर्चे आम है।


सावधान! ऐसे बचे धोखाधडी से 

यदि आप भी धनपुरी बुढार अथवा अमलाई में निवास करते है और आपने भी अपनी गाढी कमाई दो,पांच, दस, बीस, पचास अथवा अन्य आकडों की रकम की एफडी किसी के कहने पर एक नामचीन बैंक से ले रखी है और आप पालसी बान्ड के भरोसे बैठे है और आपको आपका एजेंट प्रतिमाह रिर्टन नगद, यूपीआई अथवा नेटबैंकिग के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है तो आप आज ही अपने नजदीकी कथित नामचीन बैंक के बीमा शाखा में जाईये और जांच कराईये कि कही आपके एजेंट ने आपके एफडी के एवज में लोन तो नहीं ले रखा और आप खामखा हर महीने के रिर्टन में बेवजह प्रसंन हो रहे है तो जाईये आज ही कराईये अपने लोन एकाउन्ट को चेक कराईये और अगर ऐसा है तो थाने में अपनी षिकायत दर्ज कराईये। शेष....


Post a Comment

0 Comments