शहडोलः शहडोल जिला मुख्यालय से लगे ग्राम नवलपुर सोन नदी घाट में शहडोल की जीवनदायिनी कही जाने वाली सोन नदी इन दिनों अपने विकराल स्वरूप को धारण किए हुए हैं, लगातार 48 घंटे से हो रही वर्षा के बाद अब वर्षों पुराना पुल पानी में डूब चुका है। और वही पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया जा रहा है ब्रिज बीते लगभग 5 वर्षों से अधर में अटका हुआ है। यही कारण है कि अब शहडोल जिला मुख्यालय से वाया नवलपुर देवरी धनगंवा,गुढ़ा, देवगढ़, लफदा, बिरुहली सहित लगभग दो दर्जन गांव के पहुंच मार्ग अवरूद्ध हो चुके हैं। तो वही बढ़ते जलस्तर को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर बांस के वेरीगेटिंग कर रास्ता अवरुद्ध किया गया है ताकि कोई भी वाहन या व्यक्ति किसी गंभीर दुर्घटना का शिकार ना हो। शहडोल जिले में लगभग 48 घंटों से भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है, तो वही शहडोल की जीवनदायिनी कही जाने वाली सोन हर घाट हर ब्रिज में हर घाट पर खतरे के निशान के ऊपर है, गौरतलब है कि अभी हाल ही में शहडोल के ब्योहारी क्षेत्र में पिकनिक बनाने के छह युवक अचानक से बड़े जलस्तर की चपेट में आ गए थे। तो वही बढ़ते जलस्तर को मद्देनजर रखते हुए नवलपुर सहित अन्य स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं तो प्रशासन द्वारा भी नगर सेना के जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है।
0 Comments