Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्पा की तर्ज पर शुरू की थी चंदन की तस्करी, शहडोल की पुलिस ने भेजा हवालात


चंदन की चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कुल 63 किलो चंदन की लकड़ी, बोलेरो सहित 18 लाख का मसरूका बरामद


गजेन्द्र परिहार

शहडोलः जिले के थाना सिंहपुर में प्रार्थी शोभनाथ बैगा निवासी सिंहपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी जमीन पर लगे 20-25 चंदन के पेड़ को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 31 मई की रात्रि को चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना सिंहपुर में अपराध्र 188/23 धारा 379 भा.द.वि. एवं 3, 4 वन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 04 अगस्त को थाना सिंहपुर में प्रार्थी अजीत कुशवाहा निवासी सिंहपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी जमीन पर लगे चंदन के पेड़ को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 29 जून की रात्रि को चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना सिंहपुर में अपराध क्र 188/23 धारा 379 भा.द.वि. एवं 3, 4 वन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सोहागपुर में आशीष कुशवाहा निवासी गढ़ी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी जमीन पर लगे चंदन के पेड़ को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना सोहागपुर में अपराध क्र 354/2023 धारा 379 भा.द.वि. एवं 3, 4 वन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


ये आरोपी हुये गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को लगातार हो रही चंदन के पेड़ो की चोरियों की आरोपी की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जारी किये गए थे। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सिंहपुर के द्वारा बोलेरो वाहन में चंदन की तस्करी कर रहे 1. आरोपी विशाल सिंह पिता स्व. संजय सिंहन उम्र 35 साल निवासी भरौली थाना मदनपुर जिला देवड़िया उप्र, 2. उमाशंकर साहू पिता दीनानाथ साहू उम्र 48 साल निवासी नौतन बाजार थाना नौतन जिला सिवान बिहार, 3. अर्जुन बारी पिता शंभु बारी निवासी जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 63 किलो चंदन की लकड़ी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रूपये है। 


Post a Comment

0 Comments