शहडोलः जिले के थाना बुढ़ार में बुधवार को सूचनाकर्ता सुषील कुमार चौरसिया द्वारा सूचना दी गई कि उसके विकासनगर बुढ़ार स्थित निर्माणाधीन मकान में वह पिछले दो साल से चौकीदारी के लिए षिवप्रसाद लोधी पिता ददनी लोधी उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं. 2 रीजनल कॉलोनी के पास बुढ़ार को रखा हुआ था जो अपनी पत्नी भूरी बाई के साथ वहीं रहता था। जब वह बुधवार को सुबह जब अपने निर्माणाधीन मकान को देखने गया तो देखा कि घर के बाहर का गेट खुला था। अंदर देखने पर षिवप्रसाद लोधी चित हालत में पडा था। जिसके सिर से काफी खून बहा हुआ था। जिसके गर्दन में धारदार हथियार से मार कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिस पर थाना बुढ़ार में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु 30,000 रुपये का ईनाम उद्घोषणा की गई थी। दौरान विवेचना मुखबिर सूचना पर संदेही आकाश सिंह गोंड़ पिता अमन सिंह गोड उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 बुढार जिला शहडोल को बुलाकर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा कड़ाईपूर्वक पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। उसने बताया कि पैसों की चोरी करने की नियत से वह घर में घुसा था। पैसों की पेटी चौकीदार के सिरहाने में रखी हुई थी। जिस कारण से उसने चौकीदार शिवप्रसाद लोधी की हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका बरामद कर घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी एवं कपड़े जप्त किया गया है।
0 Comments