शहडोल: नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ गंगा कॉलोनी में 18 सितंबर सोमवार की शाम हरितालिका तीज के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 17 मां अन्नपूर्णा और श्री गणेश मंदिर परिसर में सभी महिलाओं द्वारा मिलकर समिति बनाई गई समिति का नाम मां अन्नपूर्णा महिला समिति बाणगंगा रखा गया एवं सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि समिति वार्ड में सभी प्रकार के सामाजिक धार्मिक आयोजन स्वयं एकजुट होकर संचालित करेगी। तो वही श्री गणेश मंदिर परिसर में समिति द्वारा प्रथम त्योहार हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ मनाया गया जिसमें समिति के सभी सदस्य शामिल रहे।
ये सदस्य जुड़े समिति से
जानकारी देते हुए मां अन्नपूर्णा महिला समिति बाणगंगा द्वारा बताया गया कि समिति के सदस्यों में श्रीमती सरोज श्रीवास्तव,प्रेम भाई मिश्रा,शांति मिश्रा, मीना सिंह, रामकली उपाध्याय ,माया मिश्रा, सरोज मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, बसंती मिश्रा, शशि शुक्ला ,सरोज श्रीवास्तव, लक्ष्मी गुप्ता ,गुड़िया सिंह ,कमल जायसवाल, भगवती जायसवाल ,रुक्मणी मिश्रा आदि नाम रहें।




0 Comments