गजेन्द्र परिहार
शहडोलः शहडोल संभाग के समस्त रेलवे स्टेशनों से कोयले का परिवहन मालगाड़ियों के माध्यम से बड़ास्तूर जारी है लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर रेलवे द्वारा समस्त यात्री गाड़ियों को रोक दिया गया है जिसको लेकर नाराज स्थानीय लोगों ने सहायक रेलवे प्रबंधक को रेलवे प्रबंधक बिलासपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सहायक रेल प्रबंधक कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन देते हुए ज्ञापन में उल्लेख किया कि विगत कई दिनों से देखा जा रहा है कि द.पू.म. रेलवे के शहडोल स्टेशन से होकर जाने वाली यात्री गाड़ियों को रेलवे लाईन में सुधार कार्य का कारण बताते हुये आंशिक या पूर्ण निरस्त करने की प्रथा बना दी गई है, जबकि मालगाड़ियों का संचालन बिना किसी रुकावट के जारी रखा जाता है। इसके साथ-साथ विलासपुर-कटनी सेक्शन में यात्री गाड़ियों को प्रायः सिंहपुर / बंधवाबारा / झलवारा / न्यू कटनी रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक रूप से रोक कर माल गाडियों का संचालन जारी रखा जाता है। जिससे यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पडता है।
व्यापारी संगठन बना रेलवे विभाग
ज्ञापन में बताया गया कि ऐसा महसूस हो रहा है कि रेल विभाग रेल यात्रियों के प्रति अपने शासकीय दायित्वों को भूल कर मात्र एक व्यापारिक संगठन बन गया है जिसे रेल यात्रियों की समस्याओं और कठिनाईयों से कोई सरोकार नहीं रह गया है।यदि किसी रेल लाईन के किसी भाग (सेक्शन) पर यात्री गाड़ियों का संचालन रोक दिया जाता है तो इस भाग पर माल गाड़ियों का संचालन कैसे जारी रखा जाता है? उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शासकीय विभाग देश की जनता के प्रति जवाबदेह है किन्तु वर्तमान समय में बिलासपुर-कटनी के बीच चलने वाली यात्री गाड़ियों के लिये रेल विभाग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है और प्रायः मनमाने ढंग से इस सेक्शन की गाड़ियां निरस्त कर दी जा रही है और इसके साथ ही इस सेक्शन में यात्री गाड़ियाँ विलम्ब से चलाई जा रही है।
नही हुआ परिचालन तो होगा आंदोलन
रेल प्रशासन के इस जनविरोधी क्रियाकलाप से शहडोल की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। अतः अनुरोध है कि कटनी-बिलासपुर के मध्य शहडोल से होकर चलने वाली निरस्त की गई समस्त यात्री गाड़ियों को दिनांक 30.09.2023 के पूर्व ही पहले के भांति समय पर चलाने का आदेश जारी करने एवं भविष्य में किसी भी यात्री गाड़ी कोनिरस्त नहीं करने का आग्रह है। यदि रेल प्रशासन द्वारा जनता के इस अनुरोध को नहीं माना जाता है तो जनता आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगी। जिसके लिये रेल प्रशासन ही पूर्णतः जिम्मेदार होगा।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सपना के दौरान शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी गणेश प्रताप सिंह दादू, प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी संदीप अग्रवाल राजेश गुप्ता, मनीष ओझा,अमित गर्ग, ठेकेदार बसंत सिंह सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


0 Comments