Ticker

6/recent/ticker-posts

गुड शेफर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन


शहडोलः गुड शेफर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहडोल के तत्वधान शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान की प्राचार्या सिस्टर चित्रा द्वारा की गई कार्यक्रम में डॉक्टर सुधा नामदेव एवं श्रीमती रुपाली जैन एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन श्रीमती श्वेतांजलि पाठक एवं उषा किरण द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय की सिस्टर्स, टीचिंग स्टाफ, उनके परिवारजन एवं अभिभावकों के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं में सिस्टर चित्रा, सिस्टर निदा, सिस्टर जैसिन, सिस्टर जीस, सिस्टर एंजेलिन, साक्षी दुबे, जूली सिन्हा, आरती विश्वकर्मा, दीपलता चौहान, मेघा विश्वकर्मा, सुनीता मेहता, प्रीति जायसवाल, शीलू मैम, सुनीति भटनागर, अर्पण मिश्रा, आरती रावत, भारती सिंह, दामिनी सिंह, शिखा शुक्ला, नीतू सिंह, सोनम शुक्ला, पोलैन मैम, अर्पणा, रश्मि गुप्ता, हर्षित तिवारी, शिप्रा द्विवेदी, रुचि जैन, श्रुति सिंह, इंदिरा प्रियदर्शिनी, शुभम चटर्जी, वी. दामोदर राव, अमित जैन, भगवान दास विश्वकर्मा, धीरज कुमार रावत, मैक्सवेल सर, वीरेंद्र श्रीवास्तव सर, अरुप सर, रोशन सर, रंजीत यादव, अमित यादव आदि सम्मिलित रहे। शिक्षकों द्वारा रक्तदान के पश्चात सभी को यह संदेश दिया गया कि यह एक बहुत ही आवश्यक एवं महत्वपूर्ण दान है जिससे हम प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मानवता की सेवा कर सकते हैं, संस्था की प्राचार्य सिस्टर चित्रा एवं उपप्राचार्य सिस्टर हिदा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के रक्तदान शिविर स्कूल में संचालित किए जाएंगे, सभी शिक्षकों ने यह प्रण लिया कि वह समय समय पर रक्तदान करते रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments