शहडोलः अपराध और अपराधियों पर नकेल कसकर जिला वासियों को अमन चौन की जिंदगी मुहैया कराने के पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधिक गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधिक गतिविधियों के हर क्षेत्र में कुछ बदलाव जरूर हुए हैं लेकिन इन गतिविधियों को नियंत्रित कर पाने में पुलिस महकमें को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसा ही एक कारोबार है जुआ फड़ का। शहर के आसपास व जिले के दूरवर्ती क्षेत्र एवं बॉर्डर के पार से बड़ी संख्या में जुए के फड़ निर्भय होकर चलाए जा रहे हैं। जिनमें से कुछ की जानकारी पुलिस विभाग के मैदानी अमले को है तो कुछ की नहीं भी है। मैदानी अमला अपनी भूख शांत कर अपराधियों का रसूख बढ़ा रहा है जबकि वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारी इन अवैध गतिविधियों से पूरी तरह वाकिफ भी नहीं हो पाते हैं। जिला मुख्यालय से लगे हुए गांव जमुई का रजूस भी ऐसा ही व्यक्ति है जिसके रसुख पर सोहागपुर थाना पुलिस के सहयोग से चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं।
रजूस का एक छत्रराज
जानकार सूत्र से मिलने वाली खबरों पर यदि यकीन किया जाए तो जमुई में रजूस नामक व्यक्ति का एक छत्र राज चल रहा है। जुआ का फड़ दिनदहाड़े संचालित किया जाना और इसकी भनक तक विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को न लगना अपने आप में आश्चर्य चकित कर देने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक लंबे अरसे से रजूस नामक व्यक्ति द्वारा जुआ पर संचालित किया जा रहा है जिसमें शहर ही नहीं जिला व संभाग के विभिन्न स्थानों के लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं और उनकी किस्मत का जो भी हो रजूस की तोंद लगातार मोटी होती जा रही है उसी क्रम में बैंक बैलेंस भी बढ़ रहा है। जमुई में जुए के अवैध फड़ संचालित होने की खबरें एक लंबे अरसे से आती रही है जिन पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट कराया जाता रहा है लेकिन इन अवैध जुआ फड़ों पर अब तक कार्यवाही की गाज नहीं गिरी है। बीच में एक आध बार अधिक दबाव बनने पर कार्यवाही का उपक्रम जरूर किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और अब यह कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रहा है जो जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस महकमें की मुस्तैदी के नाम पर एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
किसका मिला संरक्षण
जमुई में अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ों से परेशान स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कथित तौर पर पुलिस के मैदानी अमले द्वारा फड़ संचालकों को अवैध संरक्षण दिए जाने के कारण ग्रामीणों का शांतिपूर्वक जीना दुश्वार हो गया है यहां आए दिन गांव के किसी न किसी स्थान पर जुआ फड़ संचालित होने के कारण बाहर से आने वाले लोगों और उनकी गलत हरकतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है, जिससे कभी भी गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। अपराध और अवांछित गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में सतत प्रयत्नशील पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों से ग्रामीणों ने मांग की है कि मैदानी अमले को कर्तव्य निर्वहन का पाठ पढ़ने के साथ ही अपराधी व अवांछित तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए ताकि जमुई व आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग शांतिपूर्वक जीवन यापन कर सकें।


0 Comments