Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जताया विरोध हाई कमान से की पुनर्विचार की मांग

शहडोलः अगले महीने 17 तारीख को संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जयसिंहनगर क्षेत्र से मनीषा सिंह को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किये जाने का पार्टी के भीतर और बाहर जबरदस्त विरोध जारी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह ने पत्रकार वार्ता कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्यशी चयन के संबंध में लिए गए निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए।


असंतोष जताते हुए

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए निर्णय पर असंतोष जताते हुए कहा कि क्या जयसिंहनगर क्षेत्र में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो चुनाव लड़ सके मौजूदा चुनाव में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक को प्रत्याशी घोषित कर एक प्रकार से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है की जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो चुनाव लड़ने के योग्य हो उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी जयपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी को जयसिंहनगर क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से आए हुए प्रत्याशियों को स्थानीय मतदाता कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे ऐसी स्थिति में पार्टी को जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में पराजय की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जो पार्टी हित में नहीं है।

एक बार फिर से विचार करें

जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलवती सिंह के साथ ही उर्मिला तिवारी, उमा सिंह, रेसमी, शाहनाज बेगम, संगीता सिंह, शानउल्ला खान, श्यामवती सिंह, शमशाद बेगम, जनकदुलारी सिंह, राजकुमारी केवट, पिंकी कछवाहा आदि ने पत्र प्रेषित कर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया है कि अभी भी समय है अपने निर्णय एक बार फिर से विचार करें और ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वीकार हो और जो क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे सके। उन्होंने यह भी कहा कि जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने पिछले कार्यकाल में श्रीमती मनीषा सिंह ने कितने विकास कार्य किए हैं यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। उनकी रिपोर्ट कार्ड को देखते हुए जैतपुर से हटकर जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में थोपा जाना जयसिंहनगर क्षेत्र के मतदाताओं के साथ अन्याय से कम नहीं है। अधिकारी-कर्मचारियों पर दबाव भाजपा नेताओं ने यह आरोप भी लगाया कि विधानसभा प्रत्याशी घोषित मनीषा सिंह के पति ठेकेदारी करते हैं साथ ही विधायक की धौंस बताकर अधिकारी-कर्मचारियों पर दबाव बनाना और लोगों को परेशान करते देखे जाते हैं जिसका चुनाव पर असर पड़ता स्वाभाविक है। भाजपा नेता शान्ता खान ने तो यहां तक कहा कि यदि भाजपा प्रत्याशी पर पुनर्विचार नहीं किया जाता तो पार्टी में बगावत और निर्दलीय चुनाव लड़े जाने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments