Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल, कटनी, जबलपुर की फर्म पर हुई कार्यवाही, कर चोरी का मामला उजागर



शहडोलः एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर के ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर की टीम द्वारा शहडोल, कटनी और जबलपुर में एक साथ तीन फर्म में रेट की कार्रवाई विगत दो दिनों से जारी थी आपको बता दे जिसमें तीन अलग-अलग टीम अपने एनालिसिस और जांच के बिंदुओं के आधार पर शहडोल जिला मुख्यालय में स्थित रोहित इलेक्ट्रॉनिक्स व कटनी की आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक्स और जबलपुर की अमर इलेक्ट्रॉनिक्स में की जा रही जांच की कार्रवाई जांच दल द्वारा पूरी कर ली गई है। जांच के बाद तीनों फर्म में पात्रता से अधिक आईटीसी क्लेम, बिना बिल जारी किए माल की बिक्री करना, स्टॉक शॉर्ट पाया गया है।


जमा हुए 1.7 करोड़

जॉइंट कमिश्नर एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर गणेश सिंह कंवर और उनकी टीम ने ईमानदारी से अपना काम करते हुए सरकार के खाते में व्यवसायी द्वारा जमा नहीं किए गए जीएसटी टैक्स की राशि सरकारी खाते में जमा करा लिया गया है। विभाग के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले की रोहित इलेक्ट्रॉनिक्स के ऊपर 40.11 लाख रुपए, अमर इलेक्ट्रॉनिक्स जबलपुर पर 25.32 लाख रुपए, कटनी की आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक्स पर 42.73 लाख रुपए फर्म पर जमा कराए गए हैं। गौरतलब है तीनों व्यवसायी द्वारा पाई गई गलतियों को स्वीकार करते हुए डीआरसी 03 के द्वारा जीएसटी टैक्स और पेनाल्टी की राशि जमा की गयी है। शहडोल, कटनी, जबलपुर में एक साथ तीन फर्म में की जा रही कार्रवाई के बाद 01 करोड़ 07 लाख रुपए टैक्स और पेनाल्टी के रूप में जमा किया जा चुका है।


Post a Comment

0 Comments