शहडोल : भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में बागियों पर सख्ती दिखाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के बागी भाजपा नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है। 4 अगस्त को प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवान दास सबनानी द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने पर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 35 भाजपा नेताओं को निष्कासित किया गया है जिनमें शहडोल के जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलवती सिंह, सतना चित्रकूट के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष शर्मा उर्फ डॉली भैया, सीधी से विधायक केदारनाथ शुक्ला जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
पढ़े यह है सूची
0 Comments