Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 06 चोरियों का एक साथ खुलासा

शहडोल। शहडोल पुलिस को विगत दिवसों में कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हुई 06 चोरियों का खुलासा करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़कर उनके पास से चोरी गया माल भी बरामद किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुई अलग-अलग चोरियों पर पंजीबद्ध 1. अपराध क्रमांक 802/23 धारा- 457, 380 ताहि., 2. अपराध क्रमांक 799/23 धारा 457,380 ताहि., 3. अपराध क्रमांक 806/23 धारा 457,380 ताहि., 4. अपराध क्रमांक 808/23 धारा- 457,380,411 ताहि., 5. अपराध क्रमांक 781/23 धारा 457, 380 ताहि., 6. अपराध क्रमांक 807/23 धारा- 457.380 ताहि. में चोरी गये मशरुका की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार प्रयास किये गए एवं आरोपी रौनक रजक उर्फ संतोष रजक पिता स्व. झूरु रजक उम्र 19 वर्ष निवासी- नवलपुर एवं दो बाल अपचारी तथा एक चोरी के समान खरीदने वाले आरोपी कोमल प्रसाद रैकवार पिता मुन्ने लाल उम्र 58 वर्ष निवासी - पुरानी बस्ती निवासी शहडोल को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में उक्त चोरी की घटनायें कारित करना इन्होंने स्वीकार किया। कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 806/23 में चोरी गया मशरुका 07 मोबाइल 09 चार्जर कीमती 76,500/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल 60,000/- रुपये की आरोपी एवं अपचारी बालकों से जप्त किया गया है। अपराध क्रमांक 799/23 झूलेलाल मंदिर में दान पेटी से चोरी की मशरुका 725/- रुपये जप्त किया गया। अप.क्र. 805/23 मे चोरी गये मशरुका 500/- रुपये जप्त किया गया है। अप.क्र. 802/23 में चोरी गये 4,500/- रुपये मशरुका जप्त किया गया है। अप.क्र. 808/23 में चोरी गये मशरुका राजश्री, सिगरेट कीमती 3,080/- रुपये का जप्त किया गया है। अप.क्र. 781/23 में चोरी गये मशरुका 2,000/- रुपये का जप्त किया गया है। घटना का मुख्य आरोपी रौनक विगत वर्ष भी शहर में हुई चोरी में शामिल था जिस पर तत्समय भी कोतवाली पुलिस द्वारा इसे पकड़ा गया था।


Post a Comment

0 Comments