Ticker

6/recent/ticker-posts

पशुतस्कर : जिसका होना था जिलाबदर वह तालाब पर बरपा रहा अतिक्रमण का कहर

विलुप्त होने की कगार पर पहुंची करन तलैया, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई 


अंधा बाटे रेवडी चीन्ह-चीन्ह की तर्ज पर क्या मुह देखकर प्रशासन माफियाओं और अपराधियों पर कार्यवाही कर रहा है क्योंकि शहडोल में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दर्जनों अपराध पंजीबंध होने के बाद भी माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुये तालाब पर अतिक्रमण कर रहा है, तो वही महीनों से अतिक्रमण की शिकायत दफ्तर में धूल खा रही है। 


शहडोलः जिले के बहुचर्चित पशुतस्कर जिस पर दर्जनों अपराध पंजीबंध है उसके द्वारा शासकीय तालाब में कब्जा किया जा रहा है लेकिन कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकार इस मामले में चुप्पी साध बैठे है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि जिलाप्रशासन ने ही ऐसे माफियाओं को संरक्षण दिया हुआ है क्योंकि जिले में कई नामचीन अदतन आपराधियों पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई तो वही जब अन्य अपराधी जिलाबदर हो रहे थे तो कथित पशु तस्कर अधिकारियों के निर्वाचन में व्यस्थ होने का फायदा उठाकर शासकीय तालाब पर कहर बरपा रहा था।


करन तलैया में जारी अतिक्रमण 

वार्ड नं. 16 स्थित करन तलैया में अतिक्रमण जोरो पर है स्थानीय समाज सेवी द्वारा अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुये संभागायुक्त शहडोल से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन समय बीतता गया और इस मामले में जांच को भी ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया गया। और आज आलम यह है कि उल्लेखित तालाब अपने अस्तित्व के अंतिम पडाव पर है। कम शब्दों में कहे तो कथित पशुतस्कर ने अधिकारियों के निर्वाचन में व्यस्त होने का भरपूर फायदा उठाया।


दर्ज है दर्जनों अपराध

स्थानीय लोगों की माने तो कथित अतिक्रमण कारी द्वारा एक लम्बे अर्से से पशुतस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। कोतमा से लेकर बाया शहडोल-सतना, इलाहाबाद से उत्तरप्रदेश की सीमा तक गौवंश को विभिन्न नाकों से क्रास कराने की जिम्मेदारी कथित पशुतस्कर की ही थी पशुतस्करी के चक्कर तक्कालीन एसपी द्वारा अवधेष गौस्वामी द्वारा कार्यवाही को अंजाम देते हुये स्पेशल फोर्स से गिरफ्तारी करा कथित अवैध कारोबारी को कई महीनों के लिये जेल भेज दिया था जिसके बाद कुछ समय के लिये पशुतस्करी का गोरख धंधा शहडोल जिले में थम सा गया था। 


फिर शुरू हुई पशुतस्करी 

एसपी अवधेष गोस्वामी के स्थानांतरण के बाद शहडोल में पशुतस्करी का कारोबार एक बार फिर गुलजार हुआ लेकिन शहडोल पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक ने पशुतस्करों के मनसुबे पूरे नहीं होने दिये एक-एक कर विभिन्न थानों में पशुतस्करी की कई कार्यवाहियां हुई। लेकिन इसके बाद भी कथित पशुतस्कर के हौसले पस्त नहीं हुये और उसने अपने पुराने सहयोगी या यू कहें कि किरायेदार को फिर से सरगना बनाते हुये अपने निकट जुगाड जमाकर पोस्टिंग करा ली और फिर पुलिस से बचते बचाते यह अवैध गोरख धंधा फलने-फूलने को है।


जल्द होगी कार्यवाहीः कलेक्टर

इस संबंध में जब हमारी टीम द्वारा कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य से उनके दूरभाष में सम्पर्क साधकर कथित अपराधी एवं तालाब में किये जा रहे अतिक्रमण एवं एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मामले में ध्यान न देने की शिकायत अधिकारी से की तो उन्होंने अपराधी और अतिक्रमण दोनों पर कार्यवाही का आश्वासन हमारी टीम को दिया बताया कि जल्द ही टीम भेजकर कार्यवाही की जायेगी संभवतः इस बीच प्रशासन के अधिकारी पटवारी हत्याकांड एवं मतगणना में व्यस्त रहें तो अब मतगणना उपरांत कलेक्टर के आश्वासन अनुरूप कार्यवाही की कयास लगाई जा रही है।


Post a Comment

0 Comments